रशिया के ‘मेट्रो टेरर ब्लास्ट’ के पीछे किरगिझ चरमपंथी युवक; विस्फोट में मृतकों की तादाद १४ पर

मॉस्को, दि. ४: रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में मेट्रो रेल में हुए विस्फोट में जान गँवानेवालों की तादाद १४ पर गयी है| इस विस्फोट में अकबरझॉन जालिलोव्ह यह २२ साल का किरगिझ चरमपंथी युवक शामिल है, ऐसा प्राथमिक जाँच में सामने आया है| रशिया समेत किरगिझ रक्षायंत्रणा ने इस खबर की पुष्टि की है, लेकिन अधिक जानकारी देने से इन्कार किया है| इस दौरान, रशिया के ‘मेट्रो टेरर ब्लास्ट’ की पृष्ठभूमि पर, अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन के साथ दूरध्वनि से चर्चा करते हुए आतंकवादविरोधी लड़ाई में एकत्रित होने के संकेत दिये|

सोमवार दोपहर लगभग २.४५ को ‘सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो’ के ‘सेनाया प्लॉश्‍चॅड’ और ‘टेक्नॉलॉजिशेस्कि इन्स्टिट्यूट’ इन दो स्टेशनों के दौरान दौड़नेवाली मेट्रो में तीव्र विस्फोट हुआ| विस्फोट के बाद मेट्रो रेल के ड्रायव्हर ने मेट्रो ‘टेक्नॉलॉजिशेस्कि इन्स्टिट्यूट’ पर लाकर खड़ी की, जिससे कि राहतकार्य को गति मिलने का दावा अधिकारी ने किया| विस्फोट के लिए ‘नायट्रे’ रसायन का इस्तेमाल किया गया ‘आयईडी’ का इस्तेमाल किया गया, ऐसी जानकारी सामने आयी है| मोबाईल का इस्तेमाल करते हुए विस्फोट किया गया, ऐसा दावा कुछ रशियन मीडिया ने किया है|

पहले विस्फोट में, किरगिझिस्तान में जन्मा अकबरझॉन जालिलोव्ह यह चरमपंथी युवक शामिल है, ऐसा स्पष्ट हुआ है| रशिया और किरगिझिस्तान के रक्षायंत्रणा ने भी इस बात की पुष्टि की है| यह युवक निर्वासित होते हुए रशिया में आया था और बाद में रशियन नागरिकत्व प्राप्त करने में उसे सफलता मिली थी, ऐसी जानकारी जाँच में सामने आयी है| अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी का स्वीकार नहीं किया है| लेकिन रशियन यंत्रणाओं ने इस विस्फोट के पीछे किसी एक गुट्ट का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया है|

 किरगिझ चरमपंथी युवक

पिछले दशकभर में रशिया को, ‘चेचन आतंकी संगठन’ के साथ साथ ‘आयएस’ से भी कई बार हमलों की धमकियाँ मिली है| अब तक रशिया में हुए आतंकी हमलों के पीछे चेचेन आतंकवादी गुटों का हाथ दिखाई दिया है| लेकिन ‘आयएस’ इस आतंकी संगठन में रशिया के कई युवक शामिल हुए होकर, उनमें से कुछ वापस लौटे हैं, ऐसी जानकारी रक्षा और खुफिया एजन्सियों को मिली थी| रशियन खुफिया एजन्सी ने कुछ संदिग्धों पर नजर रखने की जानकारी भी सामने आयी है|

इस दौरान, मेट्रो रेल में हुए विस्फोट के पर आंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने तीव्र शोक जताया है| अमरीका, ब्रिटन, चीन, भारत समेत कई देशों के लीडर्स ने रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन के साथ संपर्क करते हुए इस हादसे पर अपनी संवेदना ज़ाहिर की| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन के साथ फोन पर चर्चा की| इस चर्चा में ट्रम्प ने, आतंकवादविरोधी लड़ाई में दोनों देशों को इकट्ठा होकर संघर्ष करने की ज़रूरत है, ऐसा आवाहन भी किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.