तुर्की से यूरोप में घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों की संख्या में काफी बढोतरी – वर्ष २०१९ से ८२ हजार अवैध शरणार्थियों की घुसपैठ होने का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरब्रुसेल्स/इस्तंबूल: सीरिया और अफगानिस्तान में हो रहे संघर्ष की पृष्ठभूमि पर तुर्की से यूरोप में घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों की संख्या में काफी बढोतरी हुई दिखाई पडी है| वर्ष २०१९ में तुर्की से करीबन ८२ हजार शरणार्थियों ने यूरोप में अवैध रास्तों से घुसपैठ की है| वर्ष २०१८ में यूरोप पहुंचे शरणार्थियों की तुलना में इस घुसपैठ में ४६ प्रतिशत बढोतरी हुई दिखाई पडी है| यूरोपिय महासंघ और तुर्की के बीच शरणार्थियों के मुद्दे पर समझौता हुआ है, पर इसके बावजूद इतनी बडी संख्या में अवैध शरणार्थियों की घुसपैठ होने से तुर्की की भूमिका पर सवाल खडा हुआ है|

पिछले कुछ वर्षों में यूरोपिय देश और तुर्की के संबंध बिगड रहे है और राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने कुचली लष्करी बगावत, कुर्दों पर की हुई कार्रवाई और यूरोपिय चरमपंथी गुटों को तुर्की से प्राप्त हो रहे समर्थन जैसे मुद्दे इसके लिए कारण साबित हुए है| दुसरी ओर तुर्की ने यूरोपिय महासंघ सदस्यता के विषय में किए वादे निभा नही रहा हा, यह आरोप भी रखे है| यूरोपिय देशों का समर्थन प्राप्त हो इस लिए तुर्की के राष्ट्राद्यक्ष बार बार शरणार्थियों को आगे करके धमका रहे है|

आज के तारिख पर यूरोप में देखी जा रही शांति का श्रेय तुर्की को देना होगा| तुर्की ने ४० लाख शरणार्थियों को पनाह दी है और इसी कारण यूरोप सुरक्षित है| यूरोपिय महासंघ के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तुर्की को जरूरी सहायता प्रदान नही की तो हम यूरोप के दरवाजे शरणार्थियों के लिए दुबारा खोल देंगे’, यह धमकी एर्दोगन ने पिछले वर्ष के शुरू में ही दी थी| साथ ही सीरियन शरणार्थियों का भार इसके आगे तुर्की अकेला नही उठा सकता, यह इशारा भी उन्होंने दिया था| इस धमकी के पृष्ठभूमि पर तुर्की से यूरोप पहुंच रहे शरणार्थियों की संख्या बढना ध्यान आकर्षित कर रहा है|

वर्ष २०१८ में तुर्की से यूरोप में घुसपैठ कर रहे अवैध शरणार्थियों की संख्या लगभग ५६ हजार थी| पर, तुर्की और यूरोप के बीच बने तनाव की पृष्ठभूमि पर इस संख्या में ४६ प्रतिशत बढोतरी हुई है| वर्ष २०१९ में तुर्की से यूरोप में घुसपैठ करनेवाले शरणार्थियों की संख्या ८२ हजार से भी अधिक होने की जानकारी ‘फ्रंटेक्स’ इस यूरोपियन यंत्रणा ने सार्वजनिक की है| इसके अलवा तुर्की समेत अफ्रीकी देशों से अवैध तरिके से यूरोप में घुसपैठ करनेवाले शरणार्थियों की संख्या १.३९ लाख पर जाने की बात ‘फ्रंटेक्स’ ने कही है|

वर्ष २०१४ के बाद यूरोप में घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों की संख्या में कमी होती दिखाई दे रही है, फिर भी तुर्की से पहुंच रहे शरणार्थियों की बढती संख्या यूरोप के लिए नया सीरदर्द साबित होगी| तुर्की से यूरोप में घुसपैठ करनेवाले अधिकांश अवैश शरणार्थी ग्रीस में डेरा जमाकर बैठे है और ग्रीस की शरणार्थियों को रखने की क्षमता खतम हुई है| इस मुद्दे पर महासंघ को लगातार बिनती करने के बावजूद ग्रीस को आवश्यक सहायता प्रदान नही की गई है और अब अन्य यूरोपिय देशों ने भी शरणार्थियों के लिए अपनी सीमा बंद करने का निर्णय किया है|

सीरिया में जारी संघर्ष और तुर्की एवं यूरोप में बढ रहा तनाव देखो तो इस वर्ष भी अवैध शरणार्थियों की संख्या बढने के संकेत प्राप्त हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.