अगले कुछ घंटों में तुर्की ‘आयएस’ के आतंकियों को यूरोप में छोडेगा – तुर्की के अतर्ंगत सुरक्षामंत्री ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्तंबूल: ‘‘तुर्की के कब्जे में होनेवालेआयएसके आतंकियों को तुर्की सोमवार से यूरोप में छोड देगा, यह धमकी तुर्की के अंतर्गत सुरक्षामंत्रीसुलेमान सोयलूने दी है| तुर्की की इस भूमिका के लिए यूरोपिय देश ही जिम्मेदार है और यहा सं आगे अपने देश की भूमिका में बदलाव नही होगा, यह इशारा भी सोयलू ने दिया है| पिछले दस दिनों में सोयलू ने तीसरी बार यूरोपिय देशों को धमकाया है और अब यह अंतिम चेतावनी होने का दावा हो रहा है|

तुर्की ने रखी मांगे नजरअंदाज करनेवाले यूरोपिय देशों को तुर्की के अंतर्गत सुरक्षामंत्री सोयलू ने फिर से धमकाया है| ‘‘आयएसके आतंकी अपने कब्जे में है और इनमें से करीबन ,२०० आतंकी यूरोप के नागरिक है| इसके अलावा इन आतंकियों के २८७ पारिवारिक सदस्य भी अपने कब्जे में है और इनमें बच्चे एवं महिलाओं का समावेश है, ऐसा सोयलू ने धमकाया है|

यूरोपिय देशों ने अपनी मांगे स्वीकार करके इन आतंकियों का स्वीकार नही किया तो आतंकियों को उनके परिवार के साथ यूरोप भेजने का इशारा सोयलू ने दिया है, यह दावा ब्रिटिश माध्यम कर रहे है| सोमवार से यानी अगले कुछ ही घंटों में तुर्की यह प्रक्रिया शुरू करेगी, यह इशारा सोयलू ने दिया है| इससे पहले नवंबर के दिन सोयलू ने ब्रिटेन, फ्रान्स, जर्मनी, इटली, पोर्तुगाल, ऑस्ट्रिया, निदरलैंड, सर्बिया इन यूरोपिय देशों का जिक्र करके आतंकियों को इन देशों में छोडने का ऐलान किया था|

सोयलू की धमकी के कारण तुर्की और यूरोप में बना तनाव और तीव्र हुआ है| तुर्की की इस धमकी पर प्रतिक्रिया देने से यूरोपिय देश इस बार भी दूर रहे है| ऐसे में तुर्की से उडान भरनेवाले हर एक विमान के हर एक यात्री की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यूरोपिय देशों ने गतिविधियां शुरू की है| साथ ही तुर्की के विमान को अपनी हवाई सीमा में प्रवेश देने से इन्कार करने पर भी कुछ देश विचार कर रहे है, यह जानकारी ब्रिटीश माध्यमों ने दी है|

इसी बीच पिछले कुछ दिनों में यूरोपिय देशों नेआयएसके आतंकियों की नागरिकता रद्द करने की प्रक्रिया को गति दी है| इनमें ब्रिटेन, निदरलैंड, बेल्जियम का समावेश है| यूरोपिय देशों की इस कार्रवाई पर तुर्की की यह प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है| तुर्की सेआयएसके आतंकी यूरोप भेजे जाते है तो यूरोप के लिए खतरा बनेगा, यह दावा हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.