यूरोप में शरणार्थियों की घुसपैठ के लिए ग्रीस की सीमा पर तैनात होंगे तुर्की के हजार सैनिक

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा/अथेन्स: यूरोपियन यंत्रणा और ग्रीस के सुरक्षा दलों ने घुसपैठीयों का विरोध तोडने के लिए तुर्की ने ग्रीस की सीमा पर एक हजार सैनिक तैनात करने का ऐलान किया है| यूरोपिय महासंघ की यंत्रणा ‘फ्रंटेक्स’ और ग्रीस के सुरक्षा दलों ने पीछले कुछ दिनों में पांच हजार शरणार्थियों को वापिस तुर्की जाने के लिए मजबूर किया है और इससे तुर्की और ग्रीस एवं यूरोप के बीच बडा संघर्ष हो रहा है| तुर्की ने ग्रीक सुरक्षादलों की कार्रवाई में दो शरणार्थी मारे जाने का आरोप किया| पर, ग्रीस ने यह आरोप ठुकराया है और यूरोप ने भी इस मुद्दे पर हम ग्रीस के पक्ष में खडे होने का इशारा दिया है|

पीछले हफ्ते में सीरिया ने तुर्की की सेना पर किए हमले के बाद तुर्की और भी आक्रामक हुआ है| सीरिया के हमले के बाद तुर्की ने अमरिका और यूरोपिय देश इस मुद्दे पर सहयोग करें, यह निवेदन किया था| पर, अमरिका और यूरोपिय महासंघ ने तुर्की की सहायता करने से इन्कार किया है| इसके बाद यूरोपिय देशों ने सीरिया के मामले में तुर्की के लिए अनुकूल भूमिका अपनाई नही तो शरणार्थियों के झुंड यूरोप में छोडने की धमकी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने दी थी|

यह धमकी तुर्की ने सच्चाई में उतारी है और यूरोप की सीमा पर हजारों शरणार्थियों को छोड दिया है| ग्रीस के पैझारूल, इप्साला समेत कई सीमाक्षेत्रों में हजारों शरणार्थी जा पहुंचे है और सुरक्षा व्यवस्था उखाडकर घसुपैठ की कोशिश कर रहे है| इन्हें रोकने के लिए ग्रीस ने बडी संख्या में सेना तैनात की है और घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों के विरोध में आक्रामक कार्रवाई शुरू की है| यूरोपिय महासंघ की फ्रंटेक्स यंत्रणा भी इस मसले पर ग्रीस से सहयोग कर रही है|

हंगेरी, मैसेडोनिया, फ्रान्स ने इन शरणार्थियों के लिए अपनी सीमा बंद की है| साथ ही महासंघग के अलग अलग सदस्य देशों ने तुर्की पर कडी आलोचना करके घुसपैठ शरणार्थियों के मुद्दे पर यूरोप पीछे नही हटेगा, यह इशारा फ्रान्स ने दिया है| तुर्की के ‘ब्लैकमेल’ की महासंघ परवाहन नही करेगा, यह इशारा भी फ्रेंच विदेशमंत्री ने दिया है| यूरोप की इस आक्रामकता से तुर्की और भी गुस्सा हुआ है और शरणार्थियों को ग्रीस समेत यूरोप में घुंसाने के लिए जोरदार हरकतें कर रहा है|

तुर्की सरकार ने ग्रीस और यूरोपिय यंत्रणा शरणार्थियों के विरोध में हिंसा का प्रयोग कर रहे है, यह आरोप रखा है| ग्रीस की सुरक्षा यंत्रणाओं ने शरणार्थियों के विरोध में की कार्रवाई में दो शरणार्थियों की मौत हुई है और १०० से भी अधिक घायल होने का दावा किया गया है| ग्रीस और यूरोप जबरन शरणार्थियों को दुबारा तुर्की भेज रहे है और यह कार्रवाई रोकने के लिए तुर्की एक हजार से भी अधिक सैनिक सीमा पर तैनात करेगा, यह ऐलान तुर्की के अंतर्गत सुरक्षामंत्री ने किया है|

ग्रीस और यूरोप ने तुर्की ने रखें आरोप ठुकराए है और तुर्की ‘फेक न्यूज’ फैलाकर माहौल खराब कर रहा है, यह दावा भी जवाब में किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.