यूरोपिय देशों सहित ऑस्ट्रेलिया में भी पैलेस्टिन के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन शुरू-युद्ध विराम की मांग

लंदन/पैरिस/मेलबर्न – अस्थायि युद्ध विराम के बाद इस्रायल ने गाजा पट्टी में शुरू किए हमलों की पृष्ठभूमि पर हमास और पैलेस्टिनी गुटों के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों का दायरा फिर से बढ़ा है। शनिवार और रविवार के दिन यूरोपिय देशों के साथ ऑस्ट्रेलिया में पैलेस्टिनियों के समर्थन में बड़े प्रदर्शन हुए। यूरोप में ब्रिटेन, फ्रान्स, जर्मनी, स्पेन, ऑस्ट्रिया, इटली और माल्टा में हुए प्रदर्शनों में लगभग एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा माध्यमों ने किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख मेलबर्न और सिडनी शहर में पैलेस्टिन के समर्थन के साथ युद्ध विराम की मांग के साथ हजारों लोग प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे दिखाई दिए।

यूरोपिय देशों सहित ऑस्ट्रेलिया में भी पैलेस्टिन के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन शुरू-युद्ध विराम की मांगअक्टूबर महीने में हमास ने इस्रायल ने किए आतंकवादी हमले के बादअस्थायि युद्ध विराम के बाद इस्रायल ने गाजा पट्टी में शुरू किए हमलों की पृष्ठभूमि पर हमास और पैलेस्टिनी गुटों के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों का दायरा फिर से बढ़ा है। इस्रायल ने युद्ध का ऐलान किया था। इस पृष्ठभूमि पर पश्चिमी देशों के साथ कई देशों में भारी प्रदर्शन शुरू हुए हैं। इन प्रदर्शनों में इस्रायल को सरकार द्वारा प्रदान हो रहे समर्थन का निषेध किया जा रहा है और पैलेस्टिन के नागरिकों के प्रति सहानुभूति जताई जा रही है।

यूरोपिय देशों सहित ऑस्ट्रेलिया में भी पैलेस्टिन के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन शुरू-युद्ध विराम की मांगपश्चिमी देशों में हो रहे प्रदर्शनों में इस्रायल एवं ज्यूधर्मियों के विरोध में द्वेष को बढ़ावा देनेवाली घटनाएं सामने आने से कई देशों ने इसके विरोध में आक्रामक भूमिक अपनाई थी। यूरोप के ब्रिटेन, फ्रान्स, जर्मनी की सुरक्षा यंणाओं ने प्रदर्शनकारियों पर कई प्रतिबंध लगाए हैं और सख्त कार्रवाई करना भी शुरू किया है। लेकिन, इसके बावजूद शनिवार के दिन यूरोप के विभिन्न देशों में पैलेस्टिन समर्थक प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे दिखाई दिए।

ब्रिटेन में राजधानी लंदन के साथ कुछ कौंटीज्‌ में प्रदर्शनों का आयोजन किया गया था। इस दौरान ‘स्टॉप गाजा जिनोसाईड’, यूरोपिय देशों सहित ऑस्ट्रेलिया में भी पैलेस्टिन के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन शुरू-युद्ध विराम की मांग‘फ्री पैलेस्टिन’ के साथ ‘सीझफायहर नाऊ’ इन नारो के बैनर लगाए गए थे। ब्रिटेन के जनप्रतिनिधियों ने इस्रायल के हमलों के विरोधी भूमिका अपनाए, ऐसी मांग भी इन प्रदर्शनकारियों ने की। फ्रान्स में राजधानी पैरिस, तुलॉ और नाईस शहर में पैलेस्टिन समर्थकों ने रैली निकाली। इस दौरान मैक्रॉन सरकार के खिलाफ नारेबाजी होने की जानकारी माध्यमों ने साझा की है।

स्पेन में राजधानी माद्रिद के साथ बार्सिलोना, बैलेन्सिआ, बिलबाओ और ग्रैनडा शहर में प्रदर्शन किए गए। यूरोपिय देशों सहित ऑस्ट्रेलिया में भी पैलेस्टिन के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन शुरू-युद्ध विराम की मांगस्पेन सरकार इस्रायल के ताल्लुकात खत्म करें, ऐसी मांग इन प्रदर्शनों के दौरान उठाई। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी वियना में किए गए प्रदर्शनों के दौरान पैलेस्टिन के राजदूत सलाह अब्देल शफी शामिल थे। इटली के मिलान शहर और माल्टा की राजधानी वैलेटा में ‘फ्री पैलेस्टिन’ के नारे लगाते और बैनर लेकर हजारों समर्थक सड़कों पर उतरें थे।

रविवार के दिन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख मेलबर्न और सिडनी शहर में पैलेस्टिन के समर्थन में निकाली रैलीज्‌ में हजारों नागरिक शामिल हुए थे। प्रदर्शनों के दौरान ‘फ्री पैलेस्टिन’, ‘गाजा जिनोसाईड’ के नारे लगाकर पैलेस्टिन के झंड़े भी लहराए गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस्रायल का समर्थन कर रहे शासक जनता से झुठ कह रही हैं, ऐसा आरोप भी लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.