तो ‘आईएस’ के आतंकियों को यूरोपिय देशों में छोडेंगे – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की यूरोपिय देशों को धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: आतंकी ‘आईएस’ संगठन में शामिल हुए यूरोपिय लोगों को यूरोपिय देशों ने स्वीकारना होगा, ऐसा नही हुआ तो अमरिका उन्हें यूरोप में खुला छोडेगी, यह कडी चेतावनी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दी है| यूरोप के हजारों युवक-युवती पिछले दशक से ‘आईएस’ में शामिल हुए है और इनमें से कई लोग स्वदेश लौटने की तैयारी में है| लेकिन, कुछ यूरोपिय देशों ने ‘आईएस’ के आतंकी बने अपने नागरिकों को स्वीकारने से इन्कार किया है|

अमरिका, यूरोप और मित्रदेशों की कार्रवाई में इराक एवं सीरिया के ‘आईएस’ की हार हुई है और कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है| यह आतंकी फिलहाल इराक एवं सीरिया के कारागृह और लष्करी अड्डों पर कैद है| ब्रिटेन, फ्रान्स, जर्मनी जैसे यूरोप के प्रमुख देशों ने उन्ही के नागरिक होनेवाले इन ‘आईएस’ के आतंकियों को स्वीकारने से इन्कार किया है| इस वजह से अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प गुस्सा हुए है और उन्होंने यूरोपिय देशों को खुलेआम धमकाया है|

‘यूरोप के देशों ने उन्हीं के नागरिक होनेवाले ‘आईएस’ के आतंकियों का स्वीकार किया नही तो अमरिका इन आतंकियों को उन्हीं के देश में खुला छोड देगी| इसमें जर्मनी, फ्रान्स समेत अन्य यूरोपिय देशों के आतंकियों का समावेश है| यूरोपिय देशों ने इन आतंकियों का स्वीकार करना ही होगा| अमरिका उनकी जिम्मेदारी हमेशा के लिए नही उठाएगी’, इन शब्दों में ट्रम्प ने यूरोपिय देशों को धमकाया है| कुछ यूरोपिय देशों ने इन आतंकियों को अमरिका ने ५० वर्षों के लिए ‘ग्वांतानामो बे’ के कारागार में बंद करें और उन्हें संभाले, यह मांग करने का दावा भी ट्रम्प ने किया|

इस सप्ताह के आखिरी दिनों में फ्रांस में ‘जी७’ की बैठक हो रही है और इस बैठक में भी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष यह मुद्दा उठाने की संभावना व्यक्त की जा रही है| इससे पहले फरवरी महीने में ट्रम्प ने ‘आईएस’ के आतंकियों के मुद्दे पर यूरोपिय देशों को धमकाया था| ‘यदि यूरोपिय देश गिरफ्तार आतंकियों को कब्जे में लेने के लिए तैयारी नही होते है तो अमरिका को अन्य विकल्पों का स्वीकार करना होगा और यह विकल्प अच्छा नही होगा’, यह इशारा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.