ईरान की दिशा में एक गोली भी छुटी तो विस्फोट होगा और अमरिका एवं मित्रदेशों के हितसंबंधों की राख होगी – ईरान ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान: अमरिका ने ईरान पर एक गोली भी दागी तो संघर्ष का विस्फोट होगा और इसमें अमरिका और अमरिका के सहयोगी देशों के हितसंबंधों की राख होगी, यह धमकी ईरान की सेना ने दी है| ईरानी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोलफजल शेखारची इन्होंने यह इशारा दिया है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने ईरान को खतम करने की क्षमता अमरिका रखती है, यह एहसास एक वृत्तसंस्था को दी हुई मुलाकात के दौरान कराया था| इस पृष्ठभूमि पर ईरान से यह कडी प्रतिक्रिया दर्ज हुई है|

एक समाचार चैनल से बात करते समय अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने हमने आखरी क्षण में ईरान पर हमला करने का आदेश पीछे लिया, यह कहकर इस निर्णय का कारण स्पष्ट किया था| ईरान ने अमरिकी ड्रोन गिराया| उसके बाद अमरिका ने ईरान पर हमला किया होता तो ईरान के १५० लोग मारे जाते| मानवरहित विमान के बदले में १५० ईरानी नागरिकों को खतम करना गलत होता, यह महसूस होने से हमनें ईरान पर हमलें का आदेश पीछे लिया| लेकिन, ईरान इससे गलत संदेशा प्राप्त ना करें, यह इशारा भी ट्रम्प ने स्पष्ट शब्दों में दिया है| अमरिका युद्ध नही चाहती, लेकिन, ईरान को खतम करने की क्षमता अमरिका रखती है, इसकी याद रखना, यह चेतावनी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ईरान को दी है|

अगले दिनों में ईरान की और हरकते अमरिका बर्दाश्त नही करेगी, यह कडा इशारा भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ईरान को दिया है| इस पर ईरान से प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और ईरान ने भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को कडा जवाब दिया है| ईरानी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोलफजल शेखारची इन्होंने ईरान की दिशा में एक गोली भी छोडी गई तो अमरिका और मित्रदेशों के हितसंबंधों की राख करने की धमकी दी| ईरान किसी भी हमले का पुरी ताकद के साथ जवाब देगा, यह इशारा इस देश की अधिकृत वृत्तसंस्था के प्रवक्ता अब्बास मोसावी ने दिया है|

अमरिका का कहना कुछ भी हो, पर ईरान अपनी सीमा का भंग बर्दाश्त नही करेगा| ऐसी हरकतों को ईरान से वैसा ही प्रत्युत्तर प्राप्त होगा, यह इशारा मोसावी ने दिया| इस दौरान ईरान ने अमरिका के साथ संघर्ष करने की तैयारी की है और ईरान का जवाब अमरिका को बडा झटका देगा, यह दावा ईरान से किया जा रहा है| ईरान पर हमला होने पर ईरान समर्थक संगठन इराक, सीरिया, लेबनान में तीव्रता से हमलें कर सकते है और इससे खाडी में भीषण संघर्ष का विस्फोट होगा, इस प्रकार की धमकी ईरान ने पहले भी दी थी|

साथ ही ईरान किसी भी क्षण इराक और सीरिया में अमरिकी सैनिकों को लक्ष्य कर सकता है| पर्शियन खाडी और खाडी क्षेत्र में मौजूद अमरिकी युद्धपोत ईरान के हमलें से बच नही सकेंगी, ऐसी धमकियां ईरान की सेनाने पहले भी दी थी| अमरिका ने ईरान की दिशा में गोली छोडी तो इससे युद्ध का विस्फोट होगा, यह ईरान की धमकी उसकी वैसी ही क्षमता का दाखिला देती दिख रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.