‘कर्तारपुर कॉरिडॉर’ के पीछे पाकिस्तानी लष्कर का ‘गेम प्लान’ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंग

अमृतसर – कर्तारपुर कॉरिडॉर खुला करने के पीछे पाकिस्तान का बडा षडयंत्र है, यह दावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंग इन्होंने किया है| पाकिस्तान पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने की कोशिष कर रहा है| इस वजह से पाकिस्तान ने कर्तारपुर को लेकर अपनाई भूमिका पर सावधानी बरतने की जरूरत है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान इनके शपथग्रहण समारोह के पहले ही पाकिस्तान के लष्कर प्रमुख कमर जावेद बाजवा इन्होंने नवज्योत सिंग सिद्धू को ‘कर्तारपुर कॉरिडॉर’ शुरू करने की जानकारी दी थी| इस ओर ध्यान आकर्षित करके पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंग इन्होंने इस निर्णय के पीछे पाकिस्तानी लष्कर है, यह संकेत किया है|

सिख धर्मियों के लिए कर्तारपुर खुला करने की मांग विभाजन के पहले से हो रही है| इसके पहले के भारतीय प्रधानमंत्री ने भी यह मांग समय समय पर पाकिस्तान के सामने रखी थी| अपने मुख्यमंत्री पद के पहले कार्यकाल के दौरान भी हमने पाकिस्तान सरकार के सामने यह मांग रखी थी, यह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंग ने कहा है|

इस समय पाकिस्तान ने अपने आप ‘कर्तारपुर कॉरिडॉर’ खुला करने की तैयारी दर्शायी है फिर भी इसके पीछे बडा ‘गेम प्लान’ है, यह पंजाब के मुख्यमंत्री का दावा है| पंजाब में फिर से आतंकवाद जीवित करने की कडी कोशिष हो रही है| यह कोशिष विफल करने के लिए अबतक सफलता मिली है, यह भी कैप्टन अमरिंदर सिंग ने कहा है| फिर भी इस मुद्दे पर सावधानता बरतनी होगी, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया|

इस दौरान, पंजाब में पिछले वर्ष ८१ आंतकी षडयंत्र उधेडे गये, यह जानकारी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने दी थी| पाकिस्तान खलिस्तानी आतंकियों की नये से सहयता कर रहा है, यह पहले ही भारतीय खुफिया विभाग के रपट से स्पष्ट हुआ है| लंडन में खलिस्तान समर्थकों ने भारत के विरोध में रैली निकाली थी| इस रैली के पीछे भी ‘आईएसआई’ था, यह दावा भारत की खुफिया यंत्रणा ने किया था| साथ ही कर्तारपुर की मार्ग पर खलिस्तान समर्थकों के बैनर भी लगने की घटना भी स्पष्ट हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.