कुलभूषण जाधव की फ़ाँसी पर आंतर्राष्ट्रीय अदालत ने रोक लगाई; पाकिस्तान में हलचल

नयी दिल्ली, दि. १० :  भारत के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को ‘भारतीय जासूस’ करार देकर पाकिस्तान ने सुनाई फ़ाँसी की सजा पर आंतर्राष्ट्रीय अदालत ने रोक लगाई है| इस वजह से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है|

फ़ाँसीआंतर्राष्ट्रीय अदालत के इस निर्णय के बाद पाकिस्तान में हलचल मची हुई है| इस निर्णय की पृष्ठभूमि पर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने पाकिस्तान के सेनाप्रमुख जनरल कमर बाजवा से मुलाकात की| साथ ही, रावळपिंडी में सेना के मुख्यालय में जनरल बाजवा ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस विषय में चर्चा की, ऐसी ख़बर मिली है|

इसके बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार के बीच होनेवाले मतभेद भी सामने आए हैं| जाधव की सजा पर आंतर्राष्ट्रीय अदालत द्वारा लगाई गई रोक के लिए पाकिस्तानी सेना ने सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है, ऐसी ख़बर सामने आ रही है| साथ ही, आंतर्राष्ट्रीय अदालत का निर्णय को हम नहीं मानते, यह कहते हुए फ़ाँसी की सज़ा पर बरकरार रहने का खुलेआम निर्णय सेना ने लिया है| इस वजह से पाकिस्तान सरकार संकट में फँसी है|

पिछले महीने में पाकिस्तान की सेना अदालत ने कुलभूषण जाधव को फ़ाँसी की सज़ा सुनाई थी| काफी गोपनीय तरीके से पाकिस्तानी अदालत में यह मुकदमा चलाया गया| साथ ही, कुलभूषण को राजनैतिक और वकिली सहायता मुहैय्या करने की माँग भी पाकिस्तान ने बार बार नकारी थी| इस मुकदमे की और जाधव पर लगाये गए इल्जामों की कॉपी भी पाकिस्तान ने भारत को नहीं दी है| इस वजह से कुलभूषण जाधव को सुनाई गई सज़ा पर और मुकदमें की प्रक्रिया पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं| कुलभूषण जाधव जिंदा हैं भी या नहीं, यह सवाल भी उपस्थित किया जा रहा है|

कुलभूषण जाधव ये भारत के सुपुत्र हैं और उन्हें बचाने के लिए भारत दायरे से बाहर जाकर अलग सोच भी अपनाएगा, ऐसा विश्‍वास भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने दिलाया है| इस मामले में भारत ने पाकिस्तान पर राजनैतिक दबाव बढ़ाया होकर, आंतर्राष्ट्रीय अदालत का दरवाज़ा भी खटखटाया गया है| कुलभूषण जाधव की जान को ख़तरा होने के कारण सोच समझकर ही आंतर्राष्ट्रीय अदालत में जाने का निर्णय लिया गया है, ऐसा भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता गोपाळ बागले ने स्पष्ट किया है| जाधव को फ़ाँसी की सज़ा सुनाने के पाकिस्तान अदालत के निर्णय पर रोक लगाकर, अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने एक तरह से भारत की भूमिका की पुष्टि ही की है, ऐसा गोपाळ बागले ने कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.