इटली के मॅटिओ सॅल्व्हिनी यूरोप की राष्ट्रवादी गठबंधन का नेतृत्व करेंगे – गठबंधन में २० दल शामिल होने की संभावना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररोम/बु्रसेल्स – इटली के आक्रामक और कडे राष्ट्रवादी नेता के तौर पर जाने जा रहे मॅटिओ स्रल्व्हिनी यूरोप के राष्ट्रवादी गठबंधन का नेतृत्व करेंगे, यह संकेत दिए जा रहे है| अगले सप्ताह में इटली के मिलान शहर में स्वतंत्र परिषद का आयोजन हो रहा है और अलग अलग यूरोपीय देशों के राष्टवादी विचारधारा के २० दल इस परिषद में शामिल हो रहे है| इसमें इटली के ‘लीगा’ पक्ष के साथ ‘ऑस्ट्रियन फ्रीडम पार्टी’, फ्रान्स का ‘नैशनल रैली’, हंगेरी से ‘फिडंस्ज्’, पोलैंड की ‘लॉ ऍण्ड जस्टिस पार्टी’ ऐसे प्रमुख सियाल दलों का समावेश रहेगा| मई महीने में यूरोपीय संसद का चुनाव होना है और इस पृष्ठभूमि पर सामने आ रही यह घटना ध्यान आकर्षित करती है|

पिछले महीने में इटली के उप-प्रधानमंत्री एवं अंतर्गत रक्षा मंत्री एवं ‘लीगा’ दल के प्रमुख सॅल्व्हिनी इन्होंने यूरोप के राष्ट्रवादी दलों के नेताओं से भेंट करना शुरू किया है| इसके पिछे यूरोप के राष्ट्रवादी विचारधारा के दलों को एक करना यह प्रमुख उद्देश्य रहा| इसी का अगला स्तर मिलान में हो रही राष्ट्रवादी विचारधारा रखनेवाले दलों की परिषद होने की जानकारी माध्यमों से दी जा रही है| ‘टूवर्डस् अ यूरोप ऑफ रिजन’ यह इस परिषद का एवं नए गठबंधन का घोषवाक्य रहेगा| ऑस्ट्रिया के व्हाईस चान्सेलर ‘हेन्ज ख्रिस्तिअन स्ट्रॅश’ इन्होंने इस गतिविधियों पर समर्थन दिया है|

यूरोपीय देशों से कम से कम २० दलों के नेता एवं सदस्य इस परिषद के लिए उपस्थित रहेंगे| इस परिषद में ही राष्ट्रवादी विचारधारा के गठबंधन का ऐलान होगा और इस गठबंधन का नेतृत्व इटले के मॅटिओ सॅल्व्हिनी के हाथ सौंप दिया जाएगा, यह संकेत माध्यमों से दिए जा रहे है| फिलहाल यूरोप की संसद में राष्ट्रवादी विचारधारा रखनेवाले दलों के तीन गुट मौजूद है| ‘यूरोप ऑफ नेशन्स ऍण्ड फ्रीडम’, ‘यूरोपियन कन्झर्व्हेटिव्हज् ऍण्ड रिफॉर्मिस्टस्’ एवं ‘यूरोप फॉर डायरेक्ट डेमोक्रसी’ यह इन गुटों का नाम है और यह तीनों गुट मिलान परिषद में शामिल हो रहे है|

इन तीनों गुटों में कई मुद्दों पर सहमति नही है और इससे कम से कम मुद्दोंपर एक होना, इस परिषद का उद्देश्य रहेगा, यह दावा ‘ऑस्ट्रियन फ्रीडम पार्टी’ के प्रमुख स्ट्रॅश इन्होंने किया| फ्रान्स के ‘नैशनल रैली’ दल की नेता ‘मरिन ली पेन’ इन्होंने भी मिलान की बैठक एवं नए गठबंधन संबंधी वृत्त का समर्थन किया| इटली के नेता सॅल्व्हिनी इन्होंने शुक्रवार के दिन पैरिस में लीन पेन से भेंट की है और इस दौरान नए गठबंधन को लेकर अहम मुद्दोंपर बातचीत होने की बात कही जा रही है|

वर्ष २०१८ में इटली में हुए चुनाव में सॅल्व्हिनी इनकी ‘लीगा’ पार्टी तिसरा बडा दल रहा था| इस दल ने ‘फाईव्ह स्टार मुव्हमेंट’ इस दल से गठबंधन करके सरकार बनाई थी| इटली का यह गठबंधन यूरोप में राष्ट्रवादी विचारधारा की गुटों को अधिक बल देनेवाला साबित हुआ था| सत्ता प्राप्त करने के बाद सॅल्व्हिनी इन्होंने यूरोप में घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों के मुद्दे पर आक्रामक भूमिका अपनाई थी| साथ ही सदस्य देशों के कारोबार पर नियंत्रण रखनेवाले महासंघ की भूमिका पर आलोचना भी की थी|

पिछले महीने में यूरोप में किए गए अलग अलग सर्वे में सॅल्व्हिनी इनकी लोकप्रियता काफी तादाद में बढ रही है, यह जानकारी सामने आयी थी| यूरोपीय महासंघ से जुडे गुटों ने किए सर्वे में मई महीने में होनेवाले संसदिय चुनाव में राष्ट्रवादी विचारधारा के गुटों को जोरदार बढत मिलने के संकेत भी दिए गए है| साथ ही सॅल्व्हिनी इनका ‘लीगा’ पक्ष इटली में सबसे बडा पक्ष बनकर उभरने की संभावना भी जताई जा रही है|

इस पृष्ठभूमि पर सॅल्व्हिनी इन्होंने यूरोप के राष्ट्रवादी गठबंधन का नेतृत्व स्वीकार करना ध्यान आकर्षित कर रहा है| सॅल्व्हिनी इनके नेतृत्व की वजह से यह गठबंधन अधिक आक्रामकता से यूरोपीय संसद के चुनाव में उतरेगा और अधिक बडी सफलता प्राप्त करेगा, यह दावा विश्‍लेषक कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.