‘आईएस’ ईराक में फिर से सिर उठाएगी – संयुक्त राष्ट्रसंघ की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरन्यूयॉर्क – अमरिका और पश्चिमी देशों ने की कार्रवाई के कारण ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) की खिलाफत असफल हुई हैं| परंतु यह संगठन समाप्त नहीं हुआ हैं| ‘अबू बकर अल-बगदादी’ के नेतृत्व में यह आतंकवादी संगठन फिर एक बार ईराक से सिर उठाएगी| इस बार ‘आईएस’ के आतंकवादी इराक, सीरिया नहीं तो दुनिया भर में भीषण हमलें करेंगे, ऐसी चेतावनी संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपनी रिपोर्ट द्वारा दी हैं|

अमरिका तथा इराकी जासूसी यंत्रणा और लष्कर ने दी जानकारी के अनुसार तैयार किए संयुक्त राष्ट्रसंघ के सर्वेक्षण में इराक आनेवाले समय में आतंकवादियों के लिए पाताल साबित होगा, ऐसा कहा हैं| अमरिका और मित्र देशों की कार्रवाई ने ‘आईएस’ की कमर तोड़ दी हैं| इस संगठन की इराक और सीरिया में गतिविधियां कुछ अंश तक कम हो गई हैं| ऐसा हुआ तो भी यह आतंकवादी संगठन समाप्त नहीं हुआ हैं, ऐसा राष्ट्रसंघ ने हाल ही में ही प्रसिद्ध किए अपने रिपोर्ट में बताया हैं|

इराक और सीरिया यह दो देश ‘आईएस’ की नई शुरुआत का केंद्र साबित होंगे, ऐसा दावा राष्ट्रसंघ ने किया हैं| वर्तमान में इराक और सीरिया की सीमा के पास छुप कर बैठे बगदादी और उनके साथी ‘आईएस’ की पुनर्रचना करते हुए विश्व भर में ‘स्लीपर सेल’ स्थापित करने की योजना बगदादी ने बनाई हैं| इन ‘स्लीपर सेल’ के सहयोग से ‘आईएस’ आगे से हमलें करेगी, यह जानकारी राष्ट्रसंघ ने इस रिपोर्ट में दी हैं|

अमरिका, रशिया तथा ‘आईएस’ विरोधी संघर्ष में शामिल होने वाले देशों ने वर्णित आतंकवादी संगठन का प्रभाव घटने का जाहिर किया था| लेकिन ईराक में ‘आईएस’ के प्रभाव को बड़े झटके लगने पर भी सीरिया में अभी भी इस संगठन के आतंकवादी छुप कर बैठने का दावा राष्ट्रसंघ ने अपने रिपोर्ट में किया हैं| अमरिका के ‘इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर’ (आयएसडब्ल्यू) इस अभ्यास गुट ने भी ‘आईएस’ वापस आएगी ऐसा का कहा हैं|

आज भी इराक और सीरिया में लगभग १० से १५ हजार ‘आईएस’ के आतंकवादी होने का राष्ट्रसंघ का कहना हैं| इसके अलावा खाड़ी, अफ्रीकी और यूरोपीय देशों में ‘आईएस’ के समर्थकों और कट्टरपंथियों की संख्या बढ़ ने का भी राष्ट्रसंघ ने रेखांकित किया हैं| इस कारण आने वाले समय में ‘आईएस’ इराक-सीरिया में बड़े धमाके करेगा, ऐसी चिंता राष्ट्रसंघ व्यक्त कर रही हैं|

इससे पहले बगदादी अमरिका और इराकी लष्कर की कार्रवाइयों में मारे जाने की खबरें बहुत बार प्रसिद्ध हुई थीं| लेकिन हर समय ‘आईएस’ ने बगदादी की धमकी प्रसिद्ध करते हुए उसकी मृत्यु की संभावना वर्जित की थीं| कुछ महीनों पहले इराक से सीरिया की दिशा में पलायन करते हुए भी इराकी लष्कर की कार्रवाई में बगदादी जबरदस्त जख्मी होने के वृत प्रसिद्ध हुए थे| परंतु यही बगदादी अपने साथियों के साथ इराक में शानदार तैयारी से जानलेवा हमलें करनेवाला है, ऐसी चेतावनी संयुक्त राष्ट्रसंघ दे रहा हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.