अमरिका समर्थक गुटों का ऐलान – सीरिया में ‘आईएस’ परास्त हुई

Third World Warदमास्कस: सीरिया ने आईएस पर विजय प्राप्त करने का दावा अमरिका समर्थक बागी संगठन ने किया है| शनिवार को पूर्व सीरिया में आईएस के कब्जे में होनेवाले आखरी अड्डे के तौर पर पहचाने जानेवाले बघौझ को कब्जे में लेने की बात अमरिका समर्थक बागी संगठन ने घोषित की है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ दिनों पहले आईएस परास्त होने का विधान किया था| इस पृष्ठभूमि पर सीरिया में बागी संगठन ने किए इस घोषणा पर ध्यान केंद्रित हो रहा है|

अमरिका, समर्थक गुटों, ऐलान, सीरिया, आईएस, परास्त, दमास्कस, डोनाल्ड ट्रम्पबघौझ मुक्त हुआ है और आईएस पर लष्करी विजय प्राप्त करने में सफलता मिली है, ऐसे शब्दों में अमरिका समर्थक कुर्द बागी संगठन के प्रवक्ता मुस्तफा बाली ने आईएस पर प्राप्त विजय की जानकारी दी है| पिछले कुछ हफ्तों से अमरिका और सीरियन बागियों ने बघौझ में आईएस के ठिकानों पर हमले करना शुरू किया था| इन हमलों में सीरिया को आईएस से मुक्त करने में अमरिका ने शुरु की हुई लष्करी मुहिम का यह महत्वपूर्ण स्तर होने की बात कही जा रही थी|

अमरिका, समर्थक गुटों, ऐलान, सीरिया, आईएस, परास्त, दमास्कस, डोनाल्ड ट्रम्पआईएस पर कार्रवाई के लिए अमरिका के लड़ाकू विमानों ने पहल की थी| अमरिका के विमानों ने सीरिया में सबसे खतरनाक हवाई सीमा में घुसकर कई जगहों पर हमले करने की जानकारी सीरियन बागियों ने दी है| अमरिका ने आईएस के विरोध में पुकारे हुए इस संघर्ष की वजह से लगभग २० हजार सीरियन नागरिक विस्थापित होने का दावा भी किया जा रहा था|

कुछ महीनों पहले इराक सरकार ने देश से आईएस का वर्चस्व खत्म करने में सफलता मिलने की बात कही थी| उसके बाद सीरिया में आईएस हारने की जानकारी सामने आना महत्वपूर्ण है| २०१४ से इराक तथा सीरिया में आईएस के विरोध में जागतिक स्तर पर संघर्ष शुरू हुआ था| सीरिया में हुई हार को निर्णायक सफलता मिलती दिखाई दे रही है|

पर इराक एवं सीरिया से आईएस का अंत हुआ है, फिर भी दुनिया के अन्य भागों में आईएस का प्रभाव बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.