ईरान के मिसाइल एवं ड्रोन हमलों की संभावना बढने से इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा ‘हाय अलर्ट’ पर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

तेल अवीव – पिछले कुछ महीनों में इस्रायल ने सीरिया, लेबनान और इराक में ईरान से जुडे आतंकी संगठनों पर किए हमलों पर ईरान से जवाब प्राप्त हो सकता है| अगले कुछ दिनों में ईरान इस्रायल पर क्रुज मिसाइल या ड्रोन्स के हमलें करने की संभावना होने की बात ध्यान में रखकर इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा ‘हाय अलर्ट’ पर तैनात हुई है| ईरान के महलों को प्रत्युत्तर देने के लिए इस्रायली सुरक्षा समिती की विशेष बैठक हाल ही में होने की खबर इस्रायली सेना से जुडे रेडिओ चैनल ने प्रसारित की है|

इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा से संबंधित सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार इस्रायली सेना ‘हाय अलर्ट’ पर है| इस्रायल के रक्षा दलों ने इसका ऐलान किया नही है, फिर भी इससे जुडी गतिविधियां बढाई है, यह दावा भी इस्रायली रेडिओ चैनल ने किया है| ६ अक्टुबर के दिन इस्रायल की सुरक्षा समिती की उच्चस्तरीय बैठक हुई थी| इस बैठक में ईरान से बढ रहे खतरे के विषय में इस्रायली नेताओं ने संकेत दिए थे| इस्रायली सुरक्षा समिती की यह बैठक छह घंटे चली| इस बैठक में ही सेना के लिए हाय अलट जारी किया गया था| वही, अगले सप्ताह में भी इसी तरह एक अहम बैठक होगी, यह जानकारी वर्णित रेडिओ चैनल ने दी है|

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने कुछ हफ्ते पहले इस्रायली संसद के सामने रखे २९ करोड डॉलर्स के सुरक्षा संबंधी प्रस्ताव पर भी इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा गंभीरता से विचार कर रही है| ईरान और ईरान से जुडे हथियारी गुटों से बढ रहे खतरों की पृष्ठभूमि पर इस्रायल की हवाई सुरक्षा मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने २९ करोड डॉलर्स की हवाई सुरक्षा यंत्रणा का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा था| ईरान के हवाई हमलें होने की संभावना में बढोतरी होने से नेत्यान्याहू ने यह प्रस्ताव दिया है, यह दावा भी वर्णित रेडिओ ने किया| वही, इस्रायल के एक समाचार चैनल ने इस बारे में और एक दावा किया है|

पिछले कुछ महीनों में इस्रायल ने सीरिया, लेबनान और इराक में किए हवाई हमलों में ईरान से जुडी हथियारी गुटों का बडा नुकसान हुआ है| साथ ही सीरिया में ईरान के लष्करी मोर्चे का नेतृत्व करनेवाले जनरल कासेम सुलेमानी की हत्या की साजिश इस्रायल ने की थी, यह आरोप भी ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने किया था| इस्रायल के हमलें और सुलेमानी पर हमला करने की साजिश का जवाब देने की धमकी ईरान ने दी थी|

इसका बखेडा करके ईरान अगले कुछ दिनों में इस्रायल पर हमलें कर सकता है| बैलेस्टिक मिसाइल नष्ट करने में आसानी होती है, इस लिए ईरान क्रूज मिसाइल एवं कमी उंची पर उडान करनेवाले ड्रोन्स का इस्तेमाल हमले के लिए कर सकेगा, यह चिंता इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा को सता रही है| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल की सुरक्षा यंत्रणा ने हाय अलर्ट जारी करके ईरान के हमलों का जवाब देने की तैयारी शुरू की है, ऐसा इस्रायल के लष्करी रेडिओ ने कहा है|

इसी बीच, इस्रायली माध्यमों में प्रसिद्ध हुई इस समाचार पर इस्रायली सरकार या लष्कर ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| पर, अगले कुछ दिनों में सीरिया की गतिविधियां और अमरिकी सेना की सीरिया से हुई वापसी के बाद इस्रायल पर हमलें होने की संभावना में बढोतरी होने का दावा इस्रायल के नामांकित समाचार पत्र ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.