ईरान इस्रायल को दुनिया के नक्शे से नष्ट करेगा – ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी की धमकी

Third World Warतेहरान: इस्रायल ने सीरिया में ईरान के ठिकानों पर किए हमलों के बाद ईरान ने इस्रायल को हमले की धमकी देना शुरू किया है| ‘इस्रायल ने ईरान के विरोध में युद्ध शुरू किया तो ईरान की सेना इस्रायल को दुनिया के नक्शे से मिटा देगी| ईरान के हमलों में ढेर हुए इस्रायलियों को दफन करने के लिए जमीन भी प्राप्त नही होगी’, यह धमकी ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है| गाझापट्टी और लेबनान से ईरान के समर्थक इस्रायल पर हमलें करेंगे, यह ऐलान भी ईरानी लष्करी अधिकारी ने किया है|

पिछले हफ्तें में इस्रालय ने सीरिया में ईड़ान के आठ से भी अधिक जगहों पर तेज हमले किए थे| इन हमलों में ईरान के हथियारों के भंडार और लष्करी अड्डा नष्ट होने का ऐलान इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने किया था| साथ ही सीरिया से ईरान की इस्रायल विरोधी गतिविधियां शुरू है तबतक इस्रायल के यह हमले बंद नही होंगे, यह चेतावनी भी इस्रायली प्रधानमंत्री ने दी थी| इस्रायल की इस कार्रवाई के बाद ईरानी लष्करी अधिकारी इस्रायल पर हमला करने की धमकी दे रहे है| लेकिन, सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमलें हुए ही नही है, यह दावा भी ईरानी लष्करी अधिकारी कर रहे है|

ईरान, इस्रायल, दुनिया, नक्शे, नष्ट, करेगा, वरिष्ठ लष्करी, अधिकारी, धमकी‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ के उपप्रमुख ब्रिगेडिअर जनरल हुसेन सलामी इन्हें भी पत्रकारों ने इस्रायल ने सीरिया में की कार्रवाई के बारे में पुछा| तब, वह इन हमलों पर बात करने से दूर रहे| लेकिन, ‘दुनिया के नक्शे से इस्रायल का मिटा देने की ईरान की नीति है और इस्रायल उसी दिशा में बढ रहा है’, यह दावा ब्रिगेडिअर जनरल सलामी इन्होंने किया| ‘इस्रायल की किसी भी कार्रवाई से युद्ध की शुरूआत हुई तो इस युद्ध में इस्रायल का विनाश तय है| दुनिया के नक्शे से इस्रायल को मिटाने के बाद इस्रायल ने कब्जा किया हुआ भूभाग भी आजाद किया जाएगा’, यह सलामी ने आगे कहा है|

‘ईरान के इस्रायल पर हो रहे इतने तेज रहेंगे की इस्रायली लोगों के टुकडे दफन करने के लिए भी पैलस्टिन की दफनभूमी भी कम पडेगी’, यह चेतावनी ईरानी लष्करी अधिकारी ने दी है| इस्रायल को सबक सिखाने के लिए सीरिया में तैनात ईरानी लष्कर के साथ गाझापट्टी और लेबनान में मौजूद ईरान समर्थक गुट भी तैयार है, यह दावा ब्रिगेडिअर जनरल सलामी इन्होंने किया| एक ही समय पर सीरिया, गाझा और लेबनान से हमलें करके इस्रायल को विनाश के नजदीक लेकर जाएंगे, यह भी सलामी ने कहा है|

इस दौरान, इस्रायल ने सीरिया में ईरान के ठिकानों को लक्ष्य करने से जल्द ही ईरान से इस्रायल पर जवाबी हमलें हो सकते है, यह आशंका इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष र्‍यूवेन रिव्लिन इन्होंने व्यक्त की है| लेकिन, ईरान ने यह कोशिश की तो इस्रायल का कडा प्रत्युत्तर प्राप्त होगा, यह चेतावनी भी इस्रायली राष्ट्राध्यक्ष ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.