ब्रिटेन में अवैध घुसपैठ कर रहे चीन के ३९ शरणार्थियों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंदन – ब्रिटेन के एसेक्स क्षेत्र में एक बडे ट्रक में चीन के ३९ शरणार्थियों के शव होने से खलबली मची है| चीन से यहा पहुंचे यह शरणार्थी बेल्जियम से अवैध मार्ग से ब्रिटेन में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे और इसके पीछे मानवी तस्करी से जुडे गिरोह होने के संकेत ब्रिटीश सूत्रों ने दिए है| इस मामले में ट्रक चालक मॉरिस रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में आयलैंड के गिरोह का हाथ होने का दावा भी हो रहा है| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन और गृहमंत्री प्रीति पटेल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और इस घटना के सूत्रधार की खोज करने का वादा भी किया है|

मंगलवार देर रात बेल्जियम के ‘झीब्रग’ से ब्रिटेन के परफ्लीट में पहुंचे जहाज ने लाए कंटेनर से यह शरणार्थी यहां पहुंचे थे, यह कहा गया है| इसके बाद रॉबिन्सन ने अपने ट्रक पर यह कंटेनर रखकर सफर की शुरूआत की| यह ट्रेलर एक औद्योगिक केंद्र में रुका था, तभी इसमें ३९ शव पाए गए, यह जानकारी सूत्रों ने दी| ब्रिटीश सुरक्षा यंत्रणा ने तुरंत ही ट्रक चालक को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरू की है|

ब्रिटेन में नियुक्त चीन के राजदूत लिउ शाओमिंग ने इस घटना की जानकारी प्राप्त होने की बात कहकर हम ब्रिटीश यंत्रणा के संपर्क में होने की बात कही| इन मृतकों में ३१ पुरूष और महीला एवं एक बच्ची का समावेश होने की बात कही जा रही है|

यूरोपिय देशों में घुसपैठ करनेवाले शरणार्थियों के शव इस तरह ट्रक से बरामद होने की यह पिछले चार वर्षों में दुसरी बडी घटना है| इससे पहले वर्ष २०१५ में ऑस्ट्रिया के एक रास्ते पर छोडे गए ट्रम्प से ७१ शव बरामद किए गए थे| इसके बाद ब्रिटेन में हुई यह दुसरी दुर्घटना हुई है| मानवी तस्करी और शरणार्थियों के गैर कानुनी घुसपैठ का मुद्दा फिर से सामने आया है| पिछले कुछ महीनों में ब्रिटेन में समुद्री मार्ग से घुसपैठ करने के लिए कई बार कोशिश हुई है और इस पर नियंत्रण पाने की कोशिश लगातार नाकाम होती दिख रही है|

पिछले महीने में यूरोप में घुसपैठ करनेवाले शरणार्थियों की तादाद फिर से बढने की शुरूआत हुई है, यह जानकारी देनेवाला रपट प्रसिद्ध हुआ था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.