युद्धविराम के ऐलान के बावजूद गाजापट्टी से इस्रायल पर हो रहे है राकेट हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरगाजा/जेरूसलम: गाजापट्टी में इस्लामिक जिहाद और इस्रायल के बीच पिछले दो दिन से हो रहे संघर्ष में ३२ लोग मारे गए है| यह खूनखराबा रोकने के लिए गुरूवार तडके से युद्धविराम करने का ऐलान किया गया था| पर, इसके बावजूद गाजापट्टी से इस्रायल पर राकेट के हमलें हुए| इस वजह से गाजा में नया संघर्ष शुरू होगा, यह चिंता व्यक्त की जा रही है|

इस्रायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मार गिराने के बाद पिछले दो दिनों से गाजापट्टी से इस्रायल पर ४५० से भी अधिक राकेटस् के हमलें हुए| हर मिनिट इस्रायल पर राकेट हमलें शुरू थे, यह दावा इस्रायल के लष्कर ने किया है| इस राकेट हमलें के लिए जिम्मेदार इस्लामिक जिहादके आतंकी अड्डों को और कमांडर्स को भी मार गिराया है, यह ऐलान इस्रायली सेना ने किया| युद्धविराम शुरू होनेतक इस्रायल ने की कार्रवाई में ३२ लोग मारे गए थे और इनमें २० से अधिक आतंकी होने का दावा इस्रायली सेना ने किया है|

इसके बाद इस्लामिक जिहाद ने यह संघर्ष बंद नही होगा, यह ऐलान भी किया| पर, इजिप्ट की मध्यस्थता से इस्रायल और इस्लामिक जिहाद में युद्धविराम हुआ| इस्रायल ने इस युद्धविराम का स्वागत किया था| पर, साथ ही जितने दिन यह शांति बरकरार रहेगी, उतने दिन इस्रायल भी शांत रहेगा| पर, किसी भी प्रकार की इस्रायलविरोधी कार्रवाई को प्रत्युत्तर दिए बिना शांत नही रहेंगे, यह इशारा इस्रायल ने दिया| यह युद्धविराम जारी होने के डेढ घंटे बाद ही गाजापट्टी से दुबारा राकेट हमलें हुए|

इस्रायली सेना ने प्रसिद्ध की जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम तक पांच राकेट हमलें हुए| इन राकेट हमलों में बडा नुकसान नही हुआ है| एवं, इस्रायली सेना भी इस राकेट हमले पर जवाब देने से दूर रही है| पर, इस्रायली सेना ने सीमा पर आयर्न डोम, यह राकेट विरोधी यंत्रणा तैनात रखी है| इसी आयर्न डोम यंत्रणा ने इस्रायल की दिशा में आ रहे ९० प्रतिशत से भी अधिक राकेटस् नष्ट किए| इसके अलावा इस्रायल ने गाजा की सीमा पर लगाए प्रतिबंध कुछ मात्रा में सहज किए है और व्यापारी यातायात शुरू की है|

इसी बीच इस्रायल और इस्लामिक जिहाद में हुआ, यह युद्धविराम ज्यादा समय तक नही चल सकेगा, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है| अगले दिनों में फिर से इस्रायल पर राकेट हमलें हो सकते है| ऐसा हुआ तो इस्रायली सेना इन हमलों को जोरदार जवाब देगी, यह इशारा इस्रायली माध्यम दे रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.