इस्रायल विध्वंसक क्षमता रखता है – इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहू

Third World Warतेल अवीव: उत्तर पूर्व और दक्षिणी भाग के हमारे पड़ोसी इस्रायल को नष्ट करने की धमकियां दे रहे हैं, पर शत्रु देशों को ध्यान में रखना चाहिए कि इस्रायल के पास विध्वंसक क्षमता है| जिसकी वजह से इस्रायल को छेड़ने की गलती ना करें, ऐसी चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दी है| इस्रायल के लष्कर ने लेबनान की सीमा के पास अब तक सबसे बड़ा युद्धाभ्यास का आयोजन किया था| इस युद्धाभ्यास का ब्यौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने यह घोषणा की है| इस्रायल का यह अभ्यास मतलब अनेक संगठन पर युद्ध की पूर्व तैयारी होने का दावा किया जा रहा है|

इस्रायल के तीनों दलों ने बुधवार से लेबनान के सीमा के पास यह अभ्यास शुरू किया है| इस युद्धाभ्यास में इस्रायल का लष्कर, नौसेना और वायुसेना के हजारों सैनिक शामिल हुए हैं| जिसमें इस्रायल के वायु सेना में एफ-३५ए स्टेल्थ लड़ाकू विमान का पूर्ण पथक पहली बार शामिल हो रहा है| इससे पहले भी इस्रायल के अलग-अलग युद्धाभ्यास में एफ-३५ए विमान शामिल नहीं किए गए थे| जिसकी वजह से इस प्रगत स्टेल्थ विमानों को इस युद्धाभ्यास में उतारकर इस्रायल ने शत्रु देशों को संदेश देने की बात कही जा रही है| साथ ही इस्रायल के रक्षादल का ड्रोन का बहुत बड़ा बेड़ा इस युद्धाभ्यास में उतरा है|

इस्रायल के लष्कर ने प्रसिद्ध किए जानकारी के अनुसार यह युद्धाभ्यास यानी इस्रायल की युद्ध तैयारी जांचने की कोशिश है| कई अग्रणियों पर इस्रायल की सुरक्षा को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है| इस पृष्ठभूमि पर एकही समय पर इस्रायल को अनेक दिशा पर युद्ध करना हुआ तो उसके लिए तैयारी की जांच करने के लिए इस ४ दिन के अभ्यास का आयोजन होने की जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी है| इस्रायली लष्कर ने इस दौरान किसी भी देश या संगठन का नाम नहीं लिया है| पर लेबनान में हिजबुल्लाह तथा सीरिया में ईरान और ईरान से संबंधित आतंकवादी संगठन और गाजापट्टी में हमास एवं इस्लामिक जिहाद इन संगठनों से इस्रायल के विरोध में युद्ध की धमकियां दी जा रही है|

इस्रायल के प्रधानमंत्री भी इस युद्धाभ्यास के समय उपस्थित थे| उसके बाद प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने इस्राइल के लष्करी सामर्थ्य पर समाधान व्यक्त किया है| इस्राइल के लष्कर की युद्ध तैयारी देख कर मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं| लड़ाकू विमान, सैनिक और मुख्य तौर पर इस्राइल की विध्वंसक क्षमता बहुत ही ऊपरी दर्जा की है, ऐसी प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने दी है| साथ ही इस्रायल के प्रधानमंत्री ने शत्रु देशों को चेतावनी दी है|

इस्रायली लष्कर के पास शत्रु का विनाश करने की क्षमता है| इसीलिए इस्रायल को चेतावनी ना दे, ऐसा नेत्यान्याहू ने सूचित किया है| प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने उस समय किसी भी देश का उल्लेख नहीं किया है, पर लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकी, सीरिया और ईरान और गाजापट्टी में हमास को संबोधित करते हुए इस्रायल के प्रधानमंत्री ने यह चेतावनी दी है|

दौरान अमरिका चर्चा के लिए तैयार हो इसीलिए इस्रायल अह ईरान पर हमला करेगा, ऐसा दावा कुछ दिनों पहले इस्रायली अखबार ने किया था| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल के प्रधानमंत्री की चेतावनी एवं युद्धाभ्यास ईरान के साथ इस्रायल के पड़ोसी देशों से संबंधित गुटों के लिए चेतावनी होती दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.