सुरक्षासंबंधी चुनौतीयों का सामना करने के लिए भारतीय सेना तैयार – लष्करप्रमुख जनरल बिपीन रावत

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर बन रही सुरक्षासंबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है, यह विश्‍वास लष्करप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने दिलाया है| लष्करप्रमुख रावत और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख लेफ्टनंट जनरल रणबीर सिंग इन्होंने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर को हाल ही में भेंट दी| इस दौरान जनरल रावत ने सेना की कुल तैयारी पर संतोष जताया|

सेनाप्रमुख जनरल रावत ने जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रही गोलीबारी, घुसपैठ के साथ लष्करी तैयारी का ब्यौरा किया| इस दौरान सेना जम्मू-कश्मीर की सुरक्षासंबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने की बात सेनाप्रमुख रावत ने कही| साथ ही लष्करी गतिविधियों के लिए प्रगत तकनीक का हो रहा इस्तेमाल और उसके लाभ की जानकारी भी सेनाप्रमुख ने प्राप्त की|

जनरल रावत और नॉर्दर्न आर्मी कमांडर रणबीर सिंग ने अखनूर सेक्टर में तैनात सैनिकों से बातचीत की| इस दौरान उन्होंने सैनिकों की कर्तव्य को लेकर बनी निष्ठा और व्यावसायिकता की प्रशंसा की| ‘व्हाईट नाईट कोअर’ के सैनिकों की उन्होंने खास सराहना की|

यह टुकडी जम्मू की नियंत्रण रेखा के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात है| इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आतंकविरोधी गतिविधियां और राज्य में सेना से शुरू विकास कार्यक्रमों का जिम्मा भी ‘व्हाईट नाईट कोअर’ पर है|

इस दौरान जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में रह रहे नागरिक तैनात सैनिकों की कर रही सहायता पर सेनाप्रमुख ने विशेष संज्ञान लिया| इस वजह से सीमाक्षेत्र में शांति बनाने के लिए सहायता होती है, ऐसा जनरल रावत ने कहा| फिलहाल जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा शांत है, फिर भी बीच बीच में पाकिस्तानी सेना युद्धविराम का भंग करके गोलीबारी करती है| इसपर भारत की सेना करारा जवाब देती है| पिछले कुछ महीनों में सीमा पर तैनात पाकिस्तानी सेना को बडा नुकसान उठाना पडा है, इससे जुडी खबरें भी माध्यमों से प्राप्त हुई थी| इसके पीछे भारतीय सेना की आक्रामक नीति एवं युद्ध की तैयारी जिम्मेदार है, इस पृष्ठभूमि पर भारतीय सेनाप्रमुख ने सीमाक्षेत्र में पहुंचकर ब्यौरा करना अहमियत रखता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.