गाजा में ‘बलून’ और ‘रॉकेट’ हमलें होने पर इस्रायल ने व्यापक लष्करी कार्रवाई करने की धमकी दी

Third World Warजेरूसलम/गाजा: पिछले दो दिनों में गाजापट्टी से लगातार शुरू हमलों के विरोध में इस्रायल ने आक्रामक भूमिका ली है| गाजापट्टी में हमास के अड्डों पर तीव्र हवाई हमलें कर रहे इस्रायली लष्कर ने आगे चलकर कार्रवाई अधिक व्यापक करने की चेतावनी दी है| इस्रायल में एक वृत्त माध्यम ने लष्करी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है और आनेवाले समय में गाजापट्टी में कोई भी वॉर्निंग न देते हुए हमले करने की धारणा कार्यान्वित करने के संकेत दिए हैं|

कुछ दिनों पहले गाजा से इस्रायल पर बलून की सहायता से हमला करने का प्रयत्न हुआ था| इस बलून अटैक की वजह से इस्रायल में ७ जगहों पर आग लगी थी| गाजा से आतंकवादी संगठनों ने किए इन हमलों को प्रत्युत्तर के तौर पर इस्रायल ने गाजापट्टी में नागरिकों को मत्स्यिकी करने से रोका था| इस्रायल की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया के तौर पर हमास ने गुरुवार को जोरदार रॉकेट हमले किए थे| हमास के इस रॉकेट हमले में दक्षिणी इस्रायल में एक स्कूल का नुकसान हुआ था|

गाजा, बलून, रॉकेट, हमलें, होने, इस्रायल, व्यापक, लष्करी कार्रवाई, करने, धमकीबलून अटैक एवं उसके बाद हुए रॉकेट हमले के बाद इस्रायली लष्कर ने शुक्रवार को गाजा में जोरदार हवाई हमले किए| इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने उस समय हमास का नौसेना अड्डा तथा लष्करी अड्डों को लक्ष्य करने की जानकारी दी गई है| इस हवाई हमले के बाद इस्रायल ने फिर एक बार हमलों की चेतावनी दी है| पर आगे चलकर होनेवाले हमलें व्यापक लष्करी कार्रवाई के स्वरूप में होंगे, ऐसे संकेत दिए गए हैं|

इस्रायल के प्रसार माध्यमों ने इस बारे में खबर प्रसिद्ध की है| जिसमें इस्रायल के लष्करी अधिकारी एवं विश्‍लेषक इनमें गाजा की व्यापक लष्करी मुहिम के बारे में चर्चा शुरू होने की बात कही है| यह मुहिम कार्यान्वित करते हुए गाजा में जनता को पूर्व सूचना नहीं दी जाएगी ऐसा दावा भी चर्चा में किया गया है| पर कई लष्करी सूत्रों ने ऐसी कार्रवाई को सरकार मंजूरी नहीं देगी ऐसी आशंका जताई है| इस्रायल में नए से चुनाव हुए होनेवाले हैं और इस पृष्ठभूमि पर गाजा में व्यापक कार्रवाई को अनुमति मिलने की आशंका कम है, ऐसा सूत्रों का कहना है|

इस्रायल ने गाजापट्टी पर हमलें करने का विचार किया, तो हमास इस्रायल पर दुगने हमलें करेगा| तेल अवीव एवं अन्य शहरों को भी लक्ष्य करेगा, ऐसी धमकी गाजापट्टी से हमास के प्रमुख याह्या सिन्वर ने इस महीने की शुरुआत में दी थी| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल से व्यापक लष्करी मुहिम के बारे में खबर सामने आना, ध्यान केंद्रीत करता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.