सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी के बाद इस्रायल की कार्रवाई तेज होगी – इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलेम – सीरिया से अमरिकी सेना ने वापसी करने पर भी इस्रायल का कुछ भी बिगडेगा नही| उल्टा अमरिकी सेना की वापसी होने पर इस्रायली सेना सीरिया में ईरान के ठिकानों पर शुरू कार्रवाई और तेज करेगी, यह चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने दी| साथ ही सीरिया में इस्रायल के इस कार्रवाई को अमरिका का पूरा समर्थन मिलेगा, यह भरोसा भी प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने जताया|

पिछले हफ्तें अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने सीरिया में शुरू ‘आईएस’ विरोधी कार्रवाई में अमरिका को सफलता प्राप्त हुई है, यह कहकर सीरिया से २ हजार अमरिकी सेना की वापसी करने का ऐलान किया था| ट्रम्प की इस ऐलान पर विरोधक और माध्यमों से कडी आलोचना हो रही है| अमरिकी सेना की वापसी से सीरिया पर ईरान की पकड पुख्ता होगी, यह चिंता कुछ अमरिकी नेता और शीर्ष समाचार पत्र व्यक्त कर रहे है| साथ ही अमरिका का मित्रदेश रहे इस्रायल की सुरक्षा भी इससे खतरे में आएगी, यह भी अमरिकी नेताओं का कहना है|

लेकिन इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी का स्वागत किया है| सेना की वापसी का ऐलान करने से पहले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ से फोन के जरिये बातचीत करने की जानकारी नेत्यान्याहू इन्होंने दी| साथ ही अमरिका के इस निर्णय से इस्रालय सीरिया में ईरान के ठिकानों के विरोध में कर रही कार्रवाई पर असर नही होगा, यह भी नेत्यान्याहू इन्होंने स्पष्ट किया| आने वाले समय में इस्रायल सीरिया में ईरान और ईरान से जुडे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर शुरू कार्रवाई और भी तेज करेगा, यह नेत्यान्याहू ने कहा|

इस्रायल के रक्षा दल प्रमुख ‘लेफ्टनंट जनरल गादी एश्केनॉत’ इन्होंने भी सीरियास से सेना की वापसी करने संबंधी अमरिकी निर्णय पर अतिशयोक्ति से प्रतिक्रिया देने का कारण नही है, यह कहा| इस्रायल ने इसके पहले भी कई दशकों से अकेले ही अपने विरोधकों का मुकाबला किया है| अमरिका और रशिया सीरिया में दाखिल होने से पहले भी इस्रायल सीरिया में ईरान और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले करता रहा है, इसकी याद एश्केनॉत इन्होंने दिलाई|

इस दौरान, अमरिकी सेना की वापसी के ऐलान के बाद रशिया ने भी सीरिया में इस्रायली सीमा से निकट तैनात ईरान के सैनिकों को १०० किलोमीटर पीछे लेने के संकेत दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.