अमरिका ने सीरिया में की कार्रवाई में ३८ आतंकी ढेर – ‘आईएस’ ने दी बदला लेने की धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस – अमरिका और सीरिया के बागी संगठनों ने ‘बघौज’ क्षेत्र में किए जोरदार हमले में ‘आईएस’ के कम से कम ३८ आतंकी मारे जाने का दावा किया है| सीरिया ‘आईएस’ मुक्त करने के लिए अमरिका ने शुरू की लष्करी मुहीम का यह अहम चरण माना जा रहा है| पिछले कुछ दिनों से अपने ठिकानों पर हमले कर रहे अमरिका के साथ हर एक से बदला लिया जाएगा, यह धमकी ‘आईएस’ ने दी है| इसके पहले से सीरिया के अन्य प्रांतों में ‘आईएस’ के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू है.

रविवार से अमरिका और सीरियन बागियों ने बघौज में ‘आईएस’ के ठिकानों पर हमले करना शुरू किया था| मंगलवार तक सीरियन लष्कर की यह कार्रवाई शुरू थी| ‘आईएस’ के आतंकियों ने राकेट हमले करके अमरिकी लष्कर को जवाब दिया| इस कार्रवाई के बाद बागी सीरियन गुट का प्रवक्ता मुस्तफा बाली ने दी जानकारी में ‘आईएस’ के ३८ आतंकी और बागियों के ३ जवान मारे गए है| इसके अलावा एसडीएफ के दस सैनिक जख्मी होने की जानकारी बाली ने दी है|

‘आईएस’ पह हुई इस कार्रवाई के लिए अमरिकी लडाकू विमानों ने भी सहायता की| अमरिकी विमानों ने सीरिया के सबसे खतरनाक हवाई क्षेत्र में घुसकर २० जगहों पर हमला किया, यह जानकारी सीरियन बागियों ने दी है| अमरिका ने ‘आईएस’ के विरोध में शुरू किए संघर्ष की वजह से कम से कम २० हजार सीरियन नागरिक विस्थापित होने का दावा सीरिय सरकार और लष्कर रहे है| लेकिन, अमरिका ने सीरियन लष्कर ने किए दाव ठुकरए है|

अमरिका और सीरियन बागियों ने की इस कार्रवाई से आगबबुला हुए ‘आईएस’ के आतंकियों ने सीरिया के साथ ही दुनिया भर में रहनेवाले समर्थकों को उकसाया है| सीरिया में ‘आईएस’ के आतंकियों पर किए हमले का बदला लेने के लिए ’आईएस’ ने अपने समर्थकों को उकसाया है| इसके लिए सीरिया के सीरिया में अमरिका एवं सीरियन बागियों पर हमले करने के साथ अमरिका के हितसंबंधों को लक्ष्य करने की सूचना ‘आईएस’ ने अपने समर्थकों को ध्वनीफित के जरिए दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.