लीबिया में अमरिका ने किए हवाई हमले में ‘आईएस’ के १७ दहशतगर्द ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: लीबिया के मुर्झूक प्रांत में अमरिका के लड़ाकू विमानों ने किये हमले में आईएस के १७ आतंकवादी ढेर होने की घोषणा अमरिकी लष्कर ने दी है| इस हमले के लिए अमरिका के लड़ाकू विमानों ने ८० हजार पाउंड वजन के ‘लेजर गाइडेड बम’ का उपयोग किया है| अमरिका के अफ्रीकॉम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है| पिछले ८ दिनों में अमरीका ने आईएस पर किया यह तीसरा बड़ा हमला है|

लीबिया में मासूम जनता को लक्ष्य करनेवाली आईएस के आतंकवादियों के विरोध में पिछले हफ्ते भर से यह कार्रवाई शुरू होने की जानकारी अमरिका के अफ्रीकॉम के गुप्तचर विभाग के संचालक रीयर एडमिरल हैदी बर्ग ने दी है| इस कार्रवाई के लिए ८० हजार पाउंड से अधिक वजन के ‘लेजर गाइडेड बम’ का उपयोग किया गया है| इस महीने के शुरु में अमरिका के लष्कर ने इराक में बम का परीक्षण किया था| आईएस के जगहों को राख करने के लिए यह बम पर्याप्त होने की बात अमरिका के लष्कर ने महीने पहले स्पष्ट की थी|

आईएस की तरह लीबिया में अन्य आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई शुरु रहेगी और इन आतंकवादियों को लीबिया में सुरक्षित जगह नहीं मिलेगी इसपर ध्यान दिया जाएगा, ऐसा वरिष्ठ अधिकारी रीयर एडमिरल बर्ग ने कहा है|

रशिया के १०० कॉन्ट्रैक्ट सैनिकों द्वारा हफ्तार बागियों को सहायता

त्रिपोली: जनरल खलीफा हफ्तार इस बागी नेता की सहायता के लिए रशिया के १०० कॉन्ट्रैक्ट सैनिक लीबिया के संघर्ष में शामिल हुए हैं| रशियन कॉन्ट्रैक्ट सैनिक हफ्तार बागियों के साथ लीबिया में तुर्की समर्थक लष्कर के विरोध में संघर्ष कर रहे है, यह जानकारी ब्लूमबर्ग इस अमरिकी अखबार ने प्रसिद्ध की है|

रशियन कांट्रेक्टर येवगेनी प्रिगोझेन इनके ‘वैगनर’ कंपनी के १०० कॉन्ट्रैक्ट सैनिक पिछले हफ्ते से लीबिया में लड़ रहे हैं| रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन के निकटतम प्रिगोझीन ने इस महीने के शुरु में लीबिया पहुंचकर हफ्तार से भेंट की थी| तथा कुछ महीनों पहले हफ्तार ने रशिया की यात्रा की थी और इस दौरान प्रिगोझीन भी हफ्तार और रशियन रक्षा मंत्रालय की बैठक की जगह मौजूद था, यह बात उजागर हुई थी| इसकी वजह से लीबिया के गृहयुद्ध में तुर्की के विरोध में रशिया, यूएई ऐसा मोर्चा संघर्ष करता दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.