ईरान ने मानवीय सहायता के नाम से सीरिया में हथियारों की तस्करी की – अमरीका के ‘इंटेल फाईल्स लीक’ की जानकारी

वॉशिंग्टन – फ़रवरी महीने के प्रलयंकारी भूकंप ने सीरिया को दहाला दिया था। इस आपदा के समय पर ईरान ने सीरिया को मानवीय सहायता प्रदान की थी। लेकिन, यात्री विमानों से उतारी गई इस सहायता के नाम से ईरान ने सीरिया में स्थित अपने आतंकवादी संगठनों के लिए हथियारों की तस्करी की, ऐसा आरोप अमरीका ने लगाया है। पेंटॅगॉन के ‘इंटेल फाइल्स लीक’ से यह जानकारी स्पष्ट हुई है।

इस्रायल पिछले कुछ दिनों से ईरान पर ऐसी ही आरोप लगा रहा हैं। ईरान के यात्री विमान से अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी मात्रा में हथियार उतारे गए थे। सीरिया में स्थित कुदस्‌‍ फोर्सेस और ईरान से जुड़ी अन्य आतंकवादी संगठनों के लिए ईरान ने यह हथियार उतारे थे। अमरिकी रक्षा मुख्यालय से लीक हुई जानकारी में भी यही आरोप लगाया गया है। सीरिया में उतारे हथियारों में बंदूक, राइफल्स, रॉकेटस्‌‍ और ड्रोन होने की बात कही गई है। विमान के साथ ही इराक की सीमा से सैन्य वाहन भेजकर भी सीरिया में हथियारों की तस्करी होने की बात इसमें कही गई है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.