अमरिकी नागरिकों की जान को खतरा बना तो ईरान ही जिम्मेदार होगा – अमरिका ने दी ईरान को चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – ‘प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मार्ग से अमरिकी नागरिक एवं संबंधितों को किसी भी प्रकार का खतरा बना तो उसके लिए सभी मायनों में ईरान जिम्मेदार रहेगा| इसके बाद के परिणामों के लिए ईरान तैयार रहें’, ऐसी कडी चेतावनी अमरिका ने ईरान को दी है| कुछ घंटे पहले ईरान ने अमरिका के प्रमुख नामांकित गुट को ब्लैक लिस्ट किया था| इस अभ्यास गुट ने ईरान के विरोध में आर्थिक आतंकवाद की पहल की है, यह आरोप रखकर ईरान ने यह कार्रवाई की थी| इसपर अमरिका ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है|

अमरिका के प्रमुख ‘फाउंडेशन फॉर डिफेन्स ऑफ डेमोक्रजीस्’ (एफडीडी) एवं इस गुट के प्रमुख मार्क ड्यूबोवित्झ का बचाव करते समय अमरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने ईरान को चेतावनी दी| ‘इरान की अवैध हुकूमत ने अभ्यासगुट ‘एफडीडी’ एवं इस गुट के प्रमुख के विरोध में एक चेतावनी जारी की थी| ईरान की यह चेतावनी अमरिका ने काफी गंभीरता से ली है| इस वजह से किसी भी अमरिकी नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरिके से भी खतरा बना तो उसके लिए ईरान जिम्मेदार होगा’, यह इशारा ऑर्टागस ने दिया है|

‘यह करके ईरान की हुकूमत अपनी ही सुरक्षा के लिए खतरा बना रही है| इस वजह से ईरान की यह हुकूमत अमरिकी नागरिक, हितसंबंधों के विरोध में दुष्प्रचार करना छोड दे’ यह सलाह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी है|

कुछ घंटे पहले ईरान ने अमरिकी अभ्यासगुट ‘एफडीडी’ और ड्यूबोवित्झ पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था| विश्‍लेषक ड्यूबोवित्झ और ‘एफडीडी’ ने ट्रम्प प्रशासन को साथ लेकर ईरान के विरोध में आर्थिक आतंकवाद की पहल की है, यह आरोप ईरान के विदेश मंत्रालय ने किया था|

अमरिका को प्रत्युत्तर देने के लिए ही ड्यूबोवित्झ और ‘एफडीडी’ पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई ईरान ने घोषित की थी| साथ ही अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, वित्तमंत्री स्टिवन एमन्युकिन और वरिष्ठ सिनेटर टेड क्रूझ के विरोध में भी प्रतिबंध लगाने के संकेत ईरान ने दिए है|

बोल्टन, एमन्युकिन और क्रूझ के अलवा उनके परिवार के सदस्यों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा, यह दावा ईरान ने किया था| इस पर अमरिका ने यह प्रतिक्रिया दर्ज की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.