इराक में अमरिकी लष्करी अड्डों पर ईरान से जुडे गुटों के हमलें तेज होंगे – अमरिकी लष्करी अफसर की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबगदाद: ‘पिछले हफ्ते से इराक में अमरिकी लष्करी ठिकानों पर ईरान से जुडे गुटों ने किए हमलें अमरिका के लिए इशारा था| अगले दौर में अमरिकी लष्करी अड्डों पर हो रहे यह हमलें और भी तेज होंगे| यह हमलें रोकना कठिन होगा, यह चेतावनी अमरिका के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी ने साझा की है| पर, ईरान से जुडे गुटों के यह हमलें सीमा लांघते है तो इसे अमरिका और मित्रदेशों का जवाब भी मिलेगा, यह इशारा भी इस अधिकारी ने ईरान को दिया है|

पिछले डेढ महीने से इराक में अमरिकी लष्करी अड्डे एवं अमरिकी सैनिकों की तैनाती होनेवाले मित्रदेशों के लष्करी अड्डों पर नौ बार और बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सीमा में एक राकेट हमला हुआ था| इन राकेट हमलों की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने स्वीकारी नही है| पर, इन हमलों के लिए इस्तेमाल हुए राकेटस् कत्युशावर्ग के होने की जानकारी सामने आ रही है| यह कत्युशाराकेटस् का निर्माण ईरान में होता है और लेबनान में हिजबुल्लाह एवं गाजापट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद इन आतंकी संगठनों को इन राकेटस् की आपुर्ति की गई है|

इस वजह से अमरिका के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी ने अपने लष्करी अड्डों पर हुए हमलों के लिए ईरान से जुडे गुट जिम्मेदार होने का आरोप किया है| इससे पहले इराक में लष्करी अड्डों पर ज्यादा राकेट हमलें नही हुए है| पर, पिछले हफ्ते से इन हमलों की तीव्रता बढी है| इराक और सीरिया में ईरान के हथियारों के भंडारों पर बडे हवाई हमलें हो रहे है| यह हमलें अमरिका और इस्रायल कर रहे है, यह दावा भी हो रहा है| इसपर जवाब देने के लिए ईरान ने भी इराक में अमरिकी लष्करी अड्डों पर हमलें बढाए है, यही संकेत प्राप्त हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.