इस्रायल पर हमला करने पर ईरान को बडा झटका मिलेगा – इस्रायली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: ‘जो भी कोई इस्रायल को खतम करने की कोशिश कर रहे है उनके विरोध में हम डटकर खडे है| हम सुसज्जित है और हमारा निश्‍चय बरकरार है| इस्रायल पर जो भी कोई हमलें करने की कोशिश करेगा, उन्हें हमसे बडा झटका प्राप्त होगा’, इन आक्रामक शब्दों में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है| इस दौरान नेत्यान्याहू ने कासेम सुलेमानी पर की कार्रवाई पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प का अभिनंदन करना होगा, यह निवेदन भी किया|

मंगलवार की शाम ईरान ने अमरिका ने इराक में बनाए लष्करी अड्डों पर हमलें किए है और इसमें बडे नुकसान करने का दावा भी किया है| उसी समय अमरिका ने इन हमलों पर जवाबी कार्रवाई की तो इस्रायल पर हमलें करने की धमकी भी ईड़ान ने दी है| ईरान की सरकारी वृत्तसंस्था ने यह धमकी जारी की है और ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ के दाखिला का जिक्र भी किया है| ईरान की इस धमकी पर इस्रायली प्रधानमंत्री ने करारा जवाब दिया है|

कासेम सुलेमानी’ कई आम लोगों की मौत के लिए कारण बने थे| सुलेमानी ने कई देशों को अस्थिर किया है| पीछले कई दशकों से ईरान के इस नेता ने डर, दुर्दशा और यातना को बढावा दिया है| ईरान ने खाडी क्षेत्र समेत दुनियाभर में शुरू की हुई आतंकी मुहीम के सुलेमानी ही प्रमुख सूत्रधार थे’, यह कहकर इस्रायली प्रधानमंत्री ने इस ईरानी नेता को ‘टेररिस्ट इन चीफ’ कहकर उसा निषेध किया|

इस दौरान इस्रायल अमरिका के साथ डटकर खडा रहेगा, यह वादा भी प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने किया| अमरिका ने ईरान पर हमला किया तो इस्रायल पर लाखों राकेटस् की बौछार होगी, यह धमकी भी ईरानी लष्करी अधिकारी दे रहे थे| इसी पृष्ठभूमि पर इस्रायल ने बडी तैयारी शुरू की है और आयर्न डोम, डेव्हिडस् स्लिंग, एरो थ्री इन हवाई सुरक्षा यंत्रणाओं को तैयार रखने के साथ ही वायुसेना को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.