राष्ट्राध्यक्ष अस्साद के ‘यूएई’ दौरे के बाद ईरान के विदेशमंत्री सीरिया पहुँचे

दमास्कस – सीरिया के राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-अस्साद के यूएई दौरे से ईरान बेचैन दिख रहा है| ईरान के विदेशमंत्री हुसेन अमिरअब्दोल्लाहियान ने शीघ्रता से सीरिया का दौरा करके राष्ट्राध्यक्ष अस्साद से मुलाकात की| सीरिया और अरब देशों के बीच स्थापित हो रहे संबंधों पर चर्चा होने की बात ईरान ने कही है|

iran-foreign-minister-arrives-syriaपिछले हफ्ते सीरियन राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-अस्साद ने यूएई का दौरा करके प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मखतूम और क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन ज़ाएग से मुलाकात की थी| इस दौरान दोनों देशों के बीच नए से सहयोग स्थापित करने पर लंबी चर्चा हुई थी| सीरिया, यूएई एवं अरब देशों के माध्यमों ने इस मुलाकात को बड़ी अहमियत दी थी|

सन २०११ में सीरिया में राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-अस्साद की हुकूमत के खिलाफ विद्रोहियों ने हथियार उठाए थे| अस्साद की हुकूमत को बचाने के लिए रशिया, ईरान इस संघर्ष में उतरे थे| इसी दौरान अस्साद हुकूमत के खिलाफ संघर्ष कर रहे विद्रोहियों के समर्थन में अमरीका, यूरोपिय मित्रदेश एवं सौदी अरब, यूएई और अन्य अरब देश उतरे थे| आरंभ में अस्साद हुकूमत को बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था| लेकिन, रशिया के इस संघर्ष में उतरने के बाद अस्साद हुकूमत की सीरिया पर मज़बूत पकड़ बनी|

इस संघर्ष की पृष्ठभूमि पर यूएई और अन्य अरब देशों ने सीरिया से संबंध तोड़ दिए थे| साथ ही अरब लीग से भी सीरिया को बहिष्कृत किया गया था| लेकिन, पिछले हफ्ते सीरियन राष्ट्राध्यक्ष ने यूएई का दौरा करने के बाद दोनों देशों के संबंध फिर से सामान्य होते दिख रहे हैं| राष्ट्राध्यक्ष अस्साद का यूएई दौरा और उनकी क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद से मुलाकात की अमरीका ने आलोचना की थी|

ऐसी स्थिति में ईरान के विदेशमंत्री अमिरअब्दोल्लाहियान ने बुधवार को सीरिया का शीघ्रता से दौरा किया| सीरियन विदेशमंत्री फैसल मेकदाद ने हवाई अड्डे पर ईरान के विदेशमंत्री का स्वागत किया| इसके बाद अमिरअब्दोल्लाहियान ने सीरियन राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का ऐलान ईरान और सीरिया की सरकारों ने किया है| इसमें अरब देशों के संबंधों से यूक्रैन युद्ध तक के मुद्दों का समावेश था, ऐसा ईरान ने कहा है| ईरान एवं सीरियन सरकारों ने इसकी अधिक जानकारी साझा नहीं की है|

इसी बीच, तीन दिन पहले शर्म अल-शेख में इजिप्ट समेत इस्रायल और यूएई के नेताओं की अहम बैठक हुई| ईरान के बढ़ते खतरे के खिलाफ संयुक्त सुरक्षा नीति अपनाने पर इस्रायल, यूएई और इजिप्ट के नेताओं के बीच चर्चा की खबरें सामने आ रही हैं| साथ ही पिछले ग्यारह वर्षों के बहिष्कार के बाद सीरिया को अरब लीग में शामिल करके ईरान से अलग करने का मुद्दा भी इस चर्चा में उठाने का दावा इस्रायली माध्यमों ने किया है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.