‘यूएई’ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने की ईरान के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात

UAE-Raisiतेहरान – यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘शेख तहनून बिन ज़ायद अल नह्यान’ ने ईरान का दौरा करके राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी से मुलाकात की| ईरान, इस देश का परमाणु कार्यक्रम और आतंकवाद हमारी सुरक्षा के लिए खतरनाक है, ऐसी चिंता अरब देश बीते कुछ वर्षों से जता रहे हैं| तो, इस्रायल के साथ अब्राहम समझौता करने में शामिल हुए यूएई को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे, ऐसा ईरान ने कुछ महीने पहले ही धमकाया था| ऐसी स्थिति में यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की ईरान यात्रा ध्यान आकर्षित कर रही है|

शेख तहनून बिन ज़ायद ने सोमवार के दिन ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिती के प्रमुख अली शामखानी से मुलाकात की| इस दौरान यूएई और ईरान के द्विपक्षीय सहयोग एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई| यूएई और ईरान के बीच मित्रता का सहयोग स्थापित करना यूएई की प्राथमिकता होने की बात शेख तहनून ने कही| इनकी इस मुलाकात का अधिक ब्यौरा सामने नहीं आया है|

शेख तहनून यूएई के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन ज़ायद के सगे भाई हैं| बीते कुछ वर्षों से शेख तहनून यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं| बीते वर्ष इस्रायल के साथ किए गए अब्राहम समझौते के तहत सहयोग स्थापित होने के बाद शेख तहनून ने इस्रायली गुप्तचर संस्था ‘मोसाद’ के प्रमुख से भेंट की थी| ऐसी स्थिति में शेख तहनून का यह ईरान दौरा खाड़ी क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियॉं का अधिक तीव्र होना दर्शाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.