ईरान के रक्षामंत्री ने की रशिया की आलोचना

तेहरान, दि. २२ (वृत्तसंस्था) – सीरिया में ‘आयएस’ के ठिकानों पर हमले करने के लिए रशिया ने ईरान के ‘हमादान’ हवाई अड्डे का इस्तेमाल शुरू किया था| लेकिन छ: दिन के बाद रशिया ने ईरान के इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है| ईरान के रक्षामंत्री जनरल ‘हुसेन देघान’ ने, संबंधित हवाई अड्डे के बारे में जानकारी प्रकाशित करने के लिए रशिया की आलोचना की है| इसके बाद रशिया ने यह फ़ैसला किया, ऐसा दिखायी दे रहा है|

ईरान के रक्षामंत्रीपिछले सप्ताह, रशिया के लड़ाक़ू और बॉम्बर्स प्लेन ने उत्तरी ईरान के ‘हमादान’ हवाई अड्डे से उड़ाने भरकर सीरिया में हवाई हमले किए| इन हवाई हमलों की जानकारी रशिया ने दुनिया के सामने प्रकाशित की थी| इसके बाद ईरान के अधिकारियों ने, रशिया द्वारा प्रकाशित की गई जानकारी की पुष्टि भी की थी| कुछ महीनें पहले रशिया और ईरान में हुए समझौते के तहत ही रशियन लड़ाक़ू जेट्स ईरान के हवाई अड्डे क इस्तेमाल कर सीरिया में ‘आयएस’ के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं, ऐसा रशिया ने कहा था|

yemen-salehइसपर ईरान के रक्षामंत्री ‘देघान’ ने आपत्ति जताई| ‘रशिया को अपनी ताकद का प्रदर्शन करने में दिलचस्पी है| सीरिया का राजनीतिक भविष्य तय करने की प्रक्रिया में रशिया को भी शामिल किया जाये, इसलिए रशिया का यह दिखावा और अशिष्ट गतिविधियाँ जारी हैं’ ऐसी आलोचना ‘देघान’ ने की| सीरिया के आतंकियों पर हमले करने के लिए रशिया ईरान के हवाई अड्डे का इस्तेमाल करेगा, इसकी जानकारी दुनिया के सामने उजागर नहीं करनी चाहिए थी| लेकिन रशिया की इस घोषणा से, जिन देशों में अमरिकी सेना तैनात है, उन अरब देशों से प्रतिक्रिया आ सकती है, ऐसा ईरान के रक्षामंत्री ने कहा|

साथ ही, ‘हमादान’ हवाई अड्डे का इस्तेमाल कर रहे होने के बावजूद भी रशिया के लड़ाकू जेट्स, ईरान के ‘शहिद नोजेह’ हवाई अड्डे से इंधन भर रहे हैं, इस पर भी देघान ने नाराज़गी व्यक्त की| रशिया ईरान के हवाई अड्डे का इस्तेमाल प्रदीर्घ समय के लिए नहीं कर सकता| रशिया का ईरान के हवाई अड्डे का इस्तेमाल करना, यह निश्‍चित और मर्यादित समय के लिए होगा, ऐसा देघान ने स्पष्ट किया| अब तक रशिया ने सिर्फ़ तीन दिन सीरिया में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले किये हैं, ऐसा दावा देघान ने किया|

ईरान के विदेश मंत्रालय ने जारी की हुई जानकारी में, रशिया ने सीरिया में हवाई हमलें करने के लिए ‘हमादान’ हवाई अड्डे का इस्तेमाल करना रोक दिया है, ऐसा कहा है| लेकिन ईरान के रक्षा मंत्री की आलोचना पर रशिया का कोई बयान नहीं आया है|

इसी दौरान, येमेन के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष ‘अली अब्दुल्ला सालेह’ ने, सीरिया में ‘आयएस’ के स्थानों पर हवाई हमले करनेवाले रशियन लड़ाकू जेट्स को, येमेन के हवाई अड्डें इस्तेमाल करने के लिए अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है| ‘येमेन के सौदी समर्थक राष्ट्राध्यक्ष हादी के कड़वे विरोधक’ ऐसी सालेह की पहचान है| पिछले कुछ महीनों से येमेन में शुरू रहनेवाले हौथी विद्रोहियों के सौदीविरोधी संघर्ष को सालेह का समर्थन है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.