जम्मू-कश्मीर के विरोधी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा

नई दिल्ली, दि. २२ (पीटीआय) – जम्मू-कश्मीर में पिछले ४५ दिनों से चल रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर, इस राज्य के विरोधी दल नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की| इस समय प्रधानमंत्री ने, राज्य में चल रहे हिंसाचार पर गहरा शोक जताया| वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला ज़िले में सेना और पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई में, भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं| आतंकवादी बुर्‍हान वानी को मार गिराने के बाद सुरक्षा एजन्सियों ने जम्मू-कश्मीर में की हुई यह अगली बड़ी कार्रवाई है|

जम्मू-कश्मीरजम्मू-कश्मीर के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी दल के नेता ओमर अब्दुल्ला और इस राज्य के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री से नयी दिल्ली में मुलाक़ात की| इस मुलाक़ात में, राज्य के हालात पर गंभीर चिंता जाहीर करते हुए ओमर अब्दुल्ला ने, जम्मू-कश्मीर की समस्याओं को केवल सुरक्षा के नजरिये से नहीं देखना चाहिए, ऐसा मत व्यक्त किया| यहाँ की समस्या राजनीतीक है और इसका हल चर्चा से ही हाथ आयेगा, ऐसा दावा अब्दुल्ला ने किया| इस वक्त प्रधानमंत्री ने भी, जम्मू-कश्मीर में हिंसाचार में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया| साथ ही, घटना के दायरे में रहकर सरकार सभी से चर्चा के लिए तैयार है, ऐसा यक़ीन भी प्रधानमंत्री ने दिलाया|

आतंकवादी बुर्‍हान वानी मुठभेड़ में खत़्म होने के बाद यहाँ पैदा हुई अस्थिरता के कारण, सेना तथा पुलिस दल ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ़ अगली कार्रवाई शुरू नहीं की थी| लेकिन सोमवार को बारामुल्ला ज़िले में पुलिस और सेना के जवानों ने की हुई संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये| यह कार्रवाई अब तक शुरू है| बारामुल्ला के जंगल में छिपकर बैठे हुएँ आतंकवादियों की तलाश जारी है| बरामद किए गए हथियारों में, मॉर्टर्स, बम, ग्रेनेड्स और रायफल मॅगझिन्स् और वायरलेस सेट तथा डिटोनेटर्स के भी समावेश है|

इसी दौरान, जम्मू-कश्मीर के विरोधी दल नेताओं ने प्रधानमंत्री से मिलकर चर्चा की, इस बात पर मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती ने ख़ुशी जतायी| अपने राज्य के कुछ गुट, युवाओं का इस्तेमाल ढाल जैसा करते हैं, ऐसी आलोचना मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.