ईरान में तख्तापलट करने के लिए अमरिका समर्थन दे – पैरिस में खामेनी-रोहानी विरोधकों की बैठक में हुई मांग

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरपैरिस: ‘अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने लगाए कडे प्रतिबंधों के दबाव के नीचे ईरान की खामेनी-रोहानी की हुकूमत गिरने की स्थिति में है| अमरिका ने समर्थन दिया तो खामेनी-रोहानी की हुकूमत का तख्ता पलटकर ईरान में नई सरकार स्थापित करना मुमकिन होगा’, यह दावा ईरान में कडे विपक्षी गुटन ने किया है| फ्रान्स की राजधानी पैरिस में ‘पिपल्स मुजाहिद्दीन ऑर्गनाइजेशन ऑफ ईरान’ (पीएमओआई) इस संगठन ने आयोजित किए कार्यक्रम में ‘पीएमओआई’ की अध्यक्षा मरियम रजावी ने यह भूमिका रखी|

‘पीएमओआई’ यह ईरान में उदारता का विचार रखनेवाले संगठन के तौर पर पहचानी जाती है| वर्ष १९७९ में हुई इस्लामी क्रांती के बाद ईरान में आयातुल्ला खामेनी ने सत्ता प्राप्त की थी| इनकी हुकूमत की एकाधिकार को विरोध करनेवाली सियासी संगठन के तौर पर ‘पीएमओआई’ का जिक्र किया जाता है| पैरिस में हर वर्ष ‘पीएमओआई’ की बैठक का आयोजन किया जाता है| ईरान के चरमपंथियों की हुकूमत को करारा विरोध करनेवाली नेता के तौर पर रजावी की ओर देखा जाता है| पिछले दो वर्षों से रजावी ने खामेनी-रोहानी हुकूमत के विरोध में शुरू किए सियासी संघर्ष को अमरिका से भी समर्थन प्राप्त हो रहा है|

इस पृष्ठभूमि पर दो दिन पहले पैरिस में आयोजित किए ‘पीएमओआई’ की अंतरराष्ट्रीय बैठक में रजावी ने ईरान को नए से आजाद करने की मांग की| अमरिका के प्रतिबंधों की वजह से ईरान की अर्थव्यवस्था की गिरावट शुरू है और ईरान में तख्तापलट करने के लिए ‘पीएमओआई’ अनुकूल होने की बात रजावी ने कही| लेकिन, इसके लिए ‘पीएमओआई’ को अमरिका के समर्थन की जरूरत है, यह निवेदन रजावी ने किया|

पिछले दो वर्षों से राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने परमाणु समझौते के मुद्दे पर वापसी करके ईरान के खामेनी-रोहानी हुकूमत पर लगाए प्रतिबंध भी सहायक साबित हो रहे है| इसके आगे भी अमरिका ने समर्थन दिया तो ईरान की हुकूमत का तख्तापलट करना संभव होगा, यह दावा रजावी ने किया| इस बैठक के लिए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के सलाहकार रुडी गुलियानी एवं वरिष्ठ नेता जो लिबरमन भी मौजुद थे|

इस दौरान, पैरिस और यूरोप के अन्य शहरों में ‘पीएमओआई’ ने आयोजित किए खामेनी-रोहानी हुकूमत के विरोध में शुरू प्रदर्शनों को बडा समर्थन प्राप्त हो रहा है| साथ ही ‘पीएमओआई’ से ईरान की सरकार के विरोध में शुरू प्रदर्शनों को भी सहायता प्रदान होने की जानकारी सामने आ रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.