अमेरिका-मेक्सिको सीमा से चीनी शरणार्थियों की घुसपैठ बढ़ी – दिसंबर महीने में छह हजार चीनी नागरिकों ने कैलिफोर्निया से अमेरिका में की घुसपैठ

वॉशिंग्टन – अमेरिका-मेक्सिको सीमा से घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों में चीनी नागरिकों की संख्या काफी बढ़ने की जानकारी सामने आयी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से जुड़े सरहदी क्षेत्र से इनकी घुसपैठ हो रही हैं। हर दिन १५० से अधिक चीनी नागरिक अमेरिका में घुसपैठ कर रहे हैं, ऐसा दावा माध्यमों ने किया है। अमेरिकी यंत्रणाओं ने साझा की हुई जानकारी के अनुसार दिसंबर २०२३ में कुल छह हजार चीनी शरणार्थियों ने अमेरिका में घुसपैठ की है। चीनी वंशी अमेरिकी विश्लेषक गॉर्डन चैंग ने चीनी नागरिकों की अमेरिका में हो रही इस घुसपैठ पर चिंता जताई है और चीनी हुकूमत प्रशिक्षित सैनिक एवं गुप्तचरों को अमेरिका में घुसा रही है, ऐसा आरोप भी उन्होंने लगाया।

अमेरिका-मेक्सिको सीमा से चीनी शरणार्थियों की घुसपैठ बढ़ी - दिसंबर महीने में छह हजार चीनी नागरिकों ने कैलिफोर्निया से अमेरिका में की घुसपैठअमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने शरणार्थियों से संबधित नियम और कानून शिथिल करने की नीति अपनाई है। इससे अमेरिका-मेक्सिको की सीमा से बीते दो सालों के दौरान अमेरिका में अवैध घुसपैठ होने की मात्रा काफी बढ़ी है। मात्र वर्ष २०२३ में ही अमेरिका में कुल २५ लाख शरणार्थियों ने घुसपैठ करने की जानकारी स्पष्ट हुई है। मेक्सिको सहित अन्य देशों ने किए प्रावधान और अमेरिका ने किए समझौतों के बावजूद शरणार्थियों के झुंड़ लगातार अमेरिका में दाखिल होते दिख रहे हैं। इस वजह से अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर ‘बॉर्डर क्राइसिस’ की समस्या हर दिन अधिक बढ़ती दिख रही है।

अमेरिका-मेक्सिको सीमा से चीनी शरणार्थियों की घुसपैठ बढ़ी - दिसंबर महीने में छह हजार चीनी नागरिकों ने कैलिफोर्निया से अमेरिका में की घुसपैठपिछले साल के शुरू में अमेरिका में घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों में लैटिन अमेरिका, मध्य अमेरिका एवं खाड़ी और अफ्रीकी देशों के नागरिक दिखाई दे रहे थे। लेकिन, पिछले साल से सामने आ रहे आंकड़ों में इन शरणार्थियों में चीनी नागरिकों की संख्या बढ़ती दिख रही है। वर्ष २०२३ में ३५ हजार से भी अधिक चीनी शरणार्थियों ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा से घुसपैठ करने की जानकारी अमेरिकी यंत्रणाओं ने साझा की है। मात्र दिसंबर महीने में ही अमेरिका में घुसपैठ करने वाले चीनी नागरिकों की संख्या छह हजार तक पहुंची है।

चीन में कोरोना का हुआ फैलाव, आर्थिक संकट, कम्युनिस्ट हुकूमत थोंप रहे प्रतिबंध, बढ़ती बेरोजगारी के कारण चीनी नागरिक भारी संख्या में शरणार्थी बने अमेरिका पहुंच रहे हैं, ऐसा दावा माध्यमों ने किया है। लेकिन, अमेरिका के प्रमुख विश्लेषक गॉर्डन चैंग ने चीनी शरणार्थियों की बढ़ती मात्रा चीन की कम्युनिस्त हुकूमत की किसी योजना का हिस्सा हो सकती है, ऐसी संभावना जताई है। चीनी शरणार्थियों में अकेले पहुंच रहें नागरिकों की संख्या अधिक है और कम्युनिस्ट हुकूमत प्रशिक्षित सैनिक और गुप्तचरों को अमेरिका भेज रही हैं, ऐसा दावा चैंग ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.