धारा ३७० हटाने के ऐतिहासिक निर्णय ने पाकिस्तान की साजिश नाकाम की – सेनाप्रमुख जनरल नरवणे

नई दिल्ली – धारा ३७० हटाने का निर्णय ऐतिहासिक था| इस वजह से पाकिस्तान और पाकिस्तान की परवरिश पर कार्यरत आतंकी संगठनों की साजिश नाकाम हुई है, यह बयान सेनाप्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने किया है| ७२ वे आर्मी डेके अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते समय सेनाप्रमुख ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया| साथ ही आतंकवाद बर्दाश्त ना करने की नीति सेना आगे भी कायम रखेगी, यह कहकर इसके लिए जरूरी प्रावधान करने के लिए भारतीय सेना हिचकिचाएगी नही, ऐसा कडा इशारा जनरल नरवणे ने दिया है|

करिअप्पा परेड ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में सेनाप्रमुख ने सीधे नाम का जिक्र किए बिना पाकिस्तान को फटकार लगाइ| पाकिस्तान की और पाकिस्तान के लिए काम कर रही संगठनों की बडी साजिश धारा ३७० हटाने से नाकाम हुई है, यह बात जनरल नरवणे ने इस दौरान डटकर रखी

साथ ही केंद्र सरकार के इन निर्णय की वजह से जम्मूकश्मीर का देश की मुख्य धारा में अधिक प्रभावी तरिके से समावेश होगा, यह विश्‍वास सेनाप्रमुख ने व्यक्त किया| साथ ही आतंकवाद बर्दाश्त ना करने की निती सेना आगे भी कायम रखेगी, यह कहकर जनरल नरवणे ने अगले समय भी सेना की आतंकवाद विरोधी गतिविधियां उतनी ही तीव्रता से जारी रहेगी, यह ऐलान भी किया|

भारतीय सेना ने कश्मीर की नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति रखने में सफलता प्राप्त की है, इस कामयाबी का उन्होंने इस दौरान खास जिक्र किया| इसके पीछे सेना ने अपनाई आक्रामक नीति कारण होने के संकेत भी जनरल नरवणे ने दिए| पाकिस्तान से सटी सीमा क्षेत्र से भी चीन से जुडी सीमा काफी शांत होने की बात कहकर सेनाप्रमुख ने संतोष व्यक्त किया| साथ ही बदलते समय के युद्ध तकनीक के अनुसार भारतीय सेना भी आवश्यक निर्णय कर रही है, यह बात जनरल नरवणे ने स्पष्ट की|

सेना के लिए आवश्यक हथियार और रक्षा सामान की प्रक्रिया तेज की गई है| तीनों रक्षादलों के समावेश के साथ इंटिग्रेटेड बैटलफिल्डस्, अतंरिक्ष और सायबर क्षेत्र की क्षमता बढाने का निर्णय हुआ है, यह कहकर सेनाप्रमुख नरवणे इस निर्णय पर संतोष व्यक्त किया| साथ ही पिछले वर्ष खरीदे गए आधुनिक हथियारों के समावेश से भारतीय क्षमता की मारक क्षमता में बढोतरी हुई है, यह बयान जनरल नरवणे ने किया है| साथ ही इस वर्ष में प्राप्त होनेवाले हथियारों से भारतीय सेना के सामर्थ्य में और भी बढोतरी होगी, यह दावा जनरल नरवणे ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.