भारत और सौदी अरब के बीच सहयोग की निती – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रियाध: असंतुलित बहुपक्षिय व्यापारी पद्धती की वजह से फिलहाल आर्थिक अनिश्चितता का माहौल बना है| ऐसे में जागतिक अर्थव्यवस्था भारत और सौदी अरब जैसे बडे विकसनशील देशों ने तय किए राह पर निर्भर है, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है| साथ ही सौदी अरब और भारत के संबंध सिर्फ ग्राहक और खरीदार तक सीमित नही है, बल्कि इस रिश्ते से आगे गए है| अब यह दोनों देश सहयोग की निती की दिशा में मजबूती के साथ कदम बढा रहे है, यह भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा|

रेगिस्तान केडावोसके तौर पर जाने जा रहेफ्युचर इन्व्हेस्टमेंट इनिशिएटिव्ह फोरमकी बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी सौदी अरब पहुंचे थे| इस दौरान सौदी के राजा सलमान बिन अब्दुल अझिझ अल सौद और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत हुई| दोनों देशों में आतंकवाद के विरोध में सहयोग करने के मुद्दे पर अहम बातचीत हुई|

सौदी की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का वहां पर जोरदार स्वागत हुआ| सौदी अरब यह भारत को ईंधन प्रदान करने वाला दुनिया में दुसरा बडा देश है और देश की कुल जरूरत में से १८ प्रतिशत ईंधन का प्रदान सौदी से होता है| भारत और सौदी अरब के यह व्यापारी संबंध ग्राहक और खरिदार इस रिश्ते से आगे गए है, इन शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के मजबूत संबंधों पर गौर किया|

भारत और सौदी अरब को पडोसी देशों से सता रही चिंता समान है, यह कहकर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र किए बिना उसकी आतंकी निती को लक्ष्या किया| दोनों देशों में रक्षा एवं आतंक के विरोधी सहयोग बढ रहा है, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा|

पिछले वर्ष सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान भारत की यात्रा पर पहुंचे थे| उस समय प्रिन्स सलमान ने भारत में १०० अरब डॉलर्स का निवेष करने का ऐलान किया था| इस पृष्ठभूमि पर सौदी अरब भारत मेंस्ट्रैटेजिक रिझर्व्हमें निवेष बढाएगा, यह उम्मीद प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त की थी|

इससे पहले सौदी के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने प्रधानमंत्री मोदी कोबडा भाईकहा है, यह वृत्त प्राप्त हुआ था| इससे भारत और सौदी अरब के बीच मजबूत हुआ सहयोग प्रिन्स सलमान ने रेखांकित किया था|

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सौदी के राजा सलमान बिन अब्दुल अझिझ अल सौद के साथ सौदी के कुछ वरिष्ठ मंत्री एवं अफसरों से बातचीत की| साथ ही जॉर्डन के राजा अब्दुला दुसरें से भी प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.