भारत ने पाकिस्तान के लिए हवाई सीमा खुली की

नई दिल्ली/इस्लामाबाद – पुलवामा का आतंकी हमला और उसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट पर भारत ने किए हवाई हमले के बाद दोनों देशों ने एक दुसरे के लिए अपनी हवाई सीमा बंद करने का निर्णय किया था| लेकिन, भारत ने पाकिस्तान के लिए अपनी हवाई सीमा खुली करने का निर्णय किया है| साथ ही दोनों देशों की सीमा पर करीबन ११ जगहों पर ‘एंट्री पॉईंट’ शुरू करने का ऐलान भी भारत ने किया है| उसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपनी हवाई सीमा खुली करने के संकेत दिए है|

किरगिझिस्तान के ‘बिश्केक’ में ‘शंघाय को-ऑपरेशन ऑर्गनायझेशन’ (एससीओ) की बैठक हुई| इस बैठक में भारत के उस समय के विदेशमंत्री सुषमा स्वराज उपस्थित रही| उनके वापसी के सफर के लिए पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा खुली करने की शालिनता दिखाई थी| साथ ही पाकिस्तान के विदेशमंत्री महमूद कुरेशी इनकी श्रीलंका यात्रा के लिए भारत ने अपनी हवाई सीमा खुली करने की उदारता दिखाई थी| इस वजह से दोनों देशों से हवाई सीमा खुली करने का निर्णय जल्द ही किया जाएगा, यह संकेत प्राप्त हुए थे|

इस दौरान, हवाई सीमा खुली होने के बाद दोनों देशों में रुकी बातचीत दुबारा शुरू होने की कडी संभावना व्यक्त की जा रही है| लेकिन, भारत और पाकिस्तान की द्विपक्षीय बातचीत शुरू होने की संभावना नजर में नही| लेकिन, यह बातचीत हो, इसके लिए पाकिस्तान की सरकार कडी कोशिश कर रही है| लेकिन, आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करके जरूरी माहौल निर्माण किए बिना बातचीत संभव नही है, यह भारत की भूमिका है|

इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान से एक अहम समाचार प्राप्त हो रहा है| ‘जैश ए मोहम्मद’ के लिए चंदा इकठ्ठा कर रहे तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है और उन्हें पांच वर्ष कैद की सजा हुई है| इसके जरिए आतंकियों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू होने का संदेशा पाकिस्तान की सरकार देने की कोशिश कर रही है| लेकिन, बातचीत शुरू करने के लिए यह कार्रवाई काफी नही है, यह प्रतिक्रिया भारत से दर्ज हो सकती है|

इस दौरान, जल्द ही ‘एससीओ’ की परिषद शुरू हो रही है और इस परिषद में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे| इस दौरान द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है, यह दावे पाकिस्तान से किए जा रहे थे| लेकिन, हाल ही में गठित भारत की नई सरकार ने इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी है|

भारत में चुनाव के बाद नई सरकार बनने पर दोनों देशों में बातचीत शुरू होगी, यह विश्‍वास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने व्यक्त किया था| लेकिन, फिलहाल भारत की सरकार पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक नही है| साथ ही पाकिस्तान को लेकर भारत की नई सरकार की नीति उतनी ही आक्रामक होगी, यह स्पष्ट तौर पर दिख रहा है| लेकिन, ऐसा होते हुए भी प्राथमिक स्तर पर संवाद की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय होगा, यह संकेत हवाई सीमा खुली करके नई सरकार ने दिए दिख रहा है| लेकिन, इतने में पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का निर्णय भारत की सरकार नही करेगी, यह मत विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.