भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘जेएमबी’ ने ‘एलईटी’ से हाथ मिलाया

नई दिल्ली – बांगलादेशी आतंकी संगठन ‘जमात उल मुजाहिद्दीन बांगलादेश’ (जेएमबी’ ने भारत में अपनी हरकतें बढाने के लिए पाकिस्तान की आतंकी ‘लश्कर ए तोयबा’ (एलईटी) संगठन के साथ हाथ मिलाने की बात सामने आ रही है| पिछले हफ्तेमें केंद्रीय गृहमंत्रालय ने ‘जेएमबी’ पर पाबंदी घोषित की थी| यह निर्णय ‘जेएमबी’ की इन्हीं हरकतों की पृष्ठभूमि पर किया गया था, यह जानकारी स्पष्ट हो रही है|

‘जेएमबी ने बांगलादेश में ढाका समेत कई अन्य जगहों पर बडे आतंकी हमलें किए है| भारत में भी यह संगठन अपने पैर जमाने के लिए तेजीसे कोशिश कर रही है| वर्ष २०१४ में बर्दवान में एक घर में हुए बमविस्फोट की जांच करते समय ‘जेएमबी’ ने भारत में निर्माण किए जाल का खुलासा हुआ था| साथ ही वर्ष २०१८ में बिहार के बोधगया में हुए बम विस्फोट की श्रृंखला करने में भी जेएमबी का हाथ होने की बात जांच में स्पष्ट हुई थी| म्यानमार में रोहिंग्याओं पर हो रहे अन्याय का बदला लेने के लिए जेएमबी के आतंकियों ने बोधगया को लक्ष्य किया था|

पश्‍चिम बंगाल, आसाम और त्रिपुरा में जेएमबी ने अपना जाल बनाया है और अब यह संगठन भारत में बडे हमलें करवाने की तैयारी में है, यह बात भी जांच में उजागर हुई है| पश्‍चिम बंगाल, आसाम, त्रिपुरा के साथ बंगळुरू के अलावा हरियाणा से भी जेएमबी के दहशतगर्दों को पकडा गया है| इसीसे यह संगठन भारत में काफी बडी हरकतों की तैयारी करने में जुटी होने की बात स्पष्ट हो रही है|

‘जेएमबी’ ने भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए गठित की हुई जमात उल मुजाहिद्दीन हिंदुस्थान (जेएमएच) भारत में गतिविधियों में बढोतरी करेगी, यह घोषणा कुछ दिन पहले जेएमबी प्रमुख सल्लाउद्दिन सलेहिन ने की थी| इस पृष्ठभूमि पर जेएमबी ने पाकिस्तान की लश्कर ए तोयबा के साथ हाथ मिलाने की जानकारी जांच से सामने आ चुकी है| इसके बाद सुरक्षा यंत्रणा सतर्क हुई है| इसके लिए पश्‍चिम बंगाल में बांगलादेश की सीमा के निकट ‘जेएमबी’ अपने अड्डे का निर्माण कर रहा है और आसाम में भी यह संगठन युवाओं को आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण दे रहा है, इससे जुडे सबुत सामने आने के बाद ‘जेएमबी’ पर पाबंदी लगाई गई, यह जानकारी सामने आ रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.