पाकिस्तान सेना की हरकतों के बीच इम्रान खान ने धमकाया

श्रीनगर/इस्लामाबाद – जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखापर हुई मुठभेड में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए है| इस दौरान भारत ने भी पांच सैनिक खोए है, यह डींग पाकिस्तानी सेना कर रही थी| लेकिन, इस मुठभेड में हमारा किसी भी तरह का नुकसान नही हुआ है, यह कहकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान ने किए दावे ठुकराए है| नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की हरकतें शुरू होते हुए इस देश के प्रधानमंत्री ने कश्मीर में नरसंहार करने की तैयारी में भारत होने का दावा करके भारत-पाकिस्तान युद्ध होने की संभावना व्यक्त की है| साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कश्मीर की ओर ध्यान नही दिया तो दुनियाभर में कट्टरतावाद बढेगा और हिंसा भी शुरू होगी, यह धमकी इम्रान खान ने पूरी दुनिया को दी है|

स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में किसी भी प्रकार की अनुचित घटना नही हुई है| इस वजह से पाकिस्तान में नाराजगी है और नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करके पाकिस्तानी सेना कश्मीर का प्रश्‍न झुलस रहा है, यह चित्र दिखाने की कोशिश कर रही है|

इसी के तहेत गुरूवार के दिन पाकिस्तानी सेना ने उरी और राजौरी में नियंत्रण रेखापर गोलिबारी की| इसपर भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया| इसी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए| यह जानकारी पाकिस्तानी सेना ने ही उजागर की है और इस घटना में मारे गए सैनिकों के नाम भी पाकिस्तानी माध्यमों ने घोषित किए है| लेकिन, पाकिस्तानी सेना के हमले में भारत ने पांच सैनिक खोए है, यह दावा भी पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने किया|

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के यह दावे भ्रम होने की बात कही है| भारतीय सेना की नॉर्दन कमांड के लेफ्टनंट जनरल रणबिर सिंग ने यह आरोप किया है की, पाकिस्तानी सेना आतंकियों को नियंत्रण रेखा से भारत में घुसपैठ करने के लिए बडी कोशिश कर रही है| लेकिन, सतर्क भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना का यह षडयंत्र नाकाम किया है, यह बात भी लेफ्टनंट जनरल रणबिर सिंग ने आगे कही| नियंत्रण रेखा से आतंकियों की घुसपैठ करवा कर जम्मू-कश्मीर में आतंकी कार्रवाईयों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान ने बनाई है| ऐसा होनेपर यह धारा ३७० हटाने के निर्णय पर कश्मीरी जनता की प्रतिक्रिया होने का जहरिला प्रचार करना पाकिस्तान के लिए मुमकिन होगा, यह अंदाजा इस साजिश के पीछे है|

जम्मू-कश्मीर में मौजूद अपने आतंकियों को और हस्तकों को पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों पर हमलें करने की सूचना जारी की है| इससे जुडी खबरें प्राप्त हो रही है और ऐसे में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हररोज भारत को युद्ध की धमकियां दे रहे है| भारत कुछ तो भयंकर करने की तैयारी में होने की बात कहकर प्रधानमंत्री इम्रान खान ने इससे पूरी दुनिया सतर्क रहे, यह इशारा दे रहे है| फरवरी महीने में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में बने आतंकी अड्डे पर हवाई हमला किया था| इसबार उससे भी बडा ऐसा कुछ तो करने की तैयारी भारत ने की है, ऐसा इम्रान खान ने कहा है| इससे पहले बालाकोट में हुए हमले में पाकिस्तान का किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ है, यह दावे पाकिस्तान कर रहा था| लेकिन, अब ‘बालाकोट’ संबंधी यह विधान करके इम्रान खान ने अपना ही रहस्य सार्वजनिक किया है, इस ओर भारतीय माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे है|

इस दौरान कश्मीर समस्या का हल निकाला नही और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस ओर ध्यान दिया नही तो इस्लामर्धी देशों में कट्टरतावाद बढेगा और हिंसा का विस्फोट होगा, यह धमकी इम्रान खान ने दी है| इस के साथ ही हिंसा का सत्र शुरू होगा और इसे कश्मीर की ओर अनदेखी कर रहा अंतरराष्ट्रीय समुदाय जिम्मेदार होगा, यह धमकी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दी है| पिछले कुछ दिनों से इम्रान खान लगातार इसी तरही की धमकियां दे रहे है और इसके पीछे उनकी विफलता होने की बात स्पष्ट दिख रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.