कश्मीर जीतने का ऐलान कर रहे इम्रान खान अब ‘पीओके’ सुरक्षित रखकर दिखाए – पाकिस्तान के विपक्षी नेता की फटकार

इस्लामाबाद – पाकिस्तान कश्मीर के लिए किसी भी स्तर पर जाएगा, यह कहकर भारत के साथ ही पुरी दुनिया को परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान को घर में ही मुंह की खानी पडी है| ‘‘श्रीनगर जीतने की बात करना छोड दे और पहले ‘पीओके’ की रक्षा करें’’, ऐसी फटकार पाकिस्तान के विपक्षी नेता बिलावल भुत्तो ने लगाई है| साथ ही कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलथ थलग होने की बात स्वीकार करके, यह इम्रान खान की सरकार की बडी हार है, यह आलोचना भी विपक्षी नेता के साथ अब पाकिस्तान के माध्यम भी करने लगे है|

सोमवार के दिन पाकिस्तानी जनता को विशेष संदेशा देते समय प्रधानमंत्री इम्रान खान ने कश्मीर के मसले पर युद्ध होगा और इससे परमाणु युद्ध का विस्फोट होगा, यह दावा किया था| कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिसाद ना प्राप्त होने से निराश हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लगातार परमाणु युद्ध की धमकीयां दे रहे है| उनके इस गैरजिम्मेदाराना वक्तव्य की ओर भी प्रमुख देश गंभीरता से नही दे रहे है, यह भी स्पष्ट हो रहा है| साथ ही कश्मीर के लिए पुरे पाकिस्तानी जनता को एकता बनाने के लिए निवेदन कर रहे इम्रान खान को पाकिस्तान के सियासी दायरे में ही कडा विरोध होता दिखाई दे रहा है|

इम्रान खान यह निर्वाचित जनप्रतिनिधि नही है, बल्कि पाकिस्तान की सेना ने उनचा चयन किया है| ऐसे सिलेक्टेड प्रधानमंत्री ने देश पर गंभीर स्थिति में पहुंचाया है, यह आलोचना पाकिस्तान पिपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुत्तो ने किया| इम्रान खान सत्तापर आने से पहले पाकिस्तान भारत के हाथ से श्रीनगर छिनने का विचार कर रहा था| पर, अब पीओके की राजधानी मुझफ्फराबाद की भी रक्षा करना संभव होगा क्या? यह सवाला उपस्थित किया जा रहा है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पहले ‘पीओके’ की रखा करें, ऐसा बिलावल भुत्तो ने कहा है|

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उन्हें सत्ता पर बिठानेवालों की मर्जी रखनी है| उन्हें देश की जनता से कुछ लेना-देना नही है, इसी लिए उनकी निती नाकाम हो रही है| भारत की सरकार फैसिस्ट एवं नाजीवादी होने का आरोप करनेवाले इम्रान खान स्वयं विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर रहे है| इस विरोधी सच्चाई पर भी बिलावल भुत्तो ने ध्यान आकर्षित किया| इम्रान खान निजाझी के नाजीवाद से पाकिस्तान पिपल्स पार्टी संघर्ष करेगी, यह ऐलान बिलावल भुत्तो ने किया|

कराची में प्रमुख दल होनेवाले ‘एमक्यूएम-एल’ के नेता नदीम नसरत ने भी कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की कडी राजनयिक हात होने की बात कही है| आजतक पाकिस्तान की गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ ने कश्मीर के लिए काफी निधी का इस्तेमाल किया| लेकिन, उसका जराभी लाभ नही हुआ| प्रधानमंत्री इम्रान खान ने हमें भारत और पाकिस्तान से अच्छे संबंध स्थापित करने है, यह दावे किए थे| लेकिन, सच्चाई में इन दोनों देशों में आतंकी हरकतें करनेवाली संगठन आज भी पाकिस्तान में पनाह प्राप्त करके है| ऐसी गलत निती की वजह से भी आज अंतरराष्ट्रीय स्तरपर पाकिस्तान अलग थलग हुआ है, यह आलोचना नदीम नुसरत ने की|

कई देशों ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के पक्ष में खडे होने से इन्कार दिया है, फिर भी अगले दिनों में यह देश यकिनन पाकिस्तान की सहायता करेंगे, यह दावा इम्रान खान ने सोमवार के भाषण में किया था| इसी का मतलब फिलहाल पाकिस्तान के पक्ष में खडा होने के लिए कोई भी तैयार नही है, यह बात उन्होंने स्वीकारी है, इस ओर नदीम नुसरत ने ध्यान आकर्षित किया| ऐसा करके इम्रान खान अपनी सियासी हार की बात स्वीकारी है, यह दावा भी नुसरत ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.