ईरान की दो विध्वंसक एडन की खाडी में तैनात – ऐसे में अमरिका की ‘अब्राहम लिंकन’ ओमान की खाडी के निकट पहुंची

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान: अपने व्यापारी जहाजों की सुरक्षा के लिए एडन की खाडी में दो विध्वंसक रवाना करने का ऐलान ईरान ने किया है| पिछले महीने में ब्रिटेन की नौसेना ने ईरान के ऑइल टैंकर पर की कार्रवाई की पृष्ठभूमि पर यह तैनाती करने का दावा ईरान के माध्यम कर रहे है| इन विध्वंसकों की तैनाती कितने समय के लिए है, यह बात ईरान ने स्पष्ट नही किया है| इस दौरान अमरिका की विमान वाहक युद्धपोत ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ भी ईरान की समुद्री क्षेत्र के निकट होने की जानकारी अमरिकी वृत्तपत्र ने प्रसिद्ध की है|

ईरान की नौसेना की ‘शाहंद’ और ‘खर्ग’ यह दो विश्‍वंसक एडन की खाडी में तैनात की गई है| यह दोनों विध्वंसक प्रगत होने का दावा ईरान कर रहा है| लंबी दूरी के क्रूज मिसाइलों से सज्जित यह विध्वंसक ‘ओमान की खाडी’ से ‘एडन की खाडी’ के बीच समुद्री क्षेत्र में सफर कर रहे ईरान के व्यापारी जहाजों की रक्षा करेगी| एडमिरल हबिबुल्लाह सयारी ने ईरान के ‘प्रेस टिव्ही’ से बात करते समय यह जानकारी दी|

पिछले महीने से अमरिका और मित्रदेशों के साथ बढ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर ईरान ने इन विध्वंसकों की तैनाती की है, यह दावा हो रहा है| पिछले महीने में ब्रिटेन ने जिब्राल्टर की खाडी में ईरान के ‘ऑइल टैंकर’ पर कार्रवाई की थी| लगभग तीन हफ्तें जांच करने के बाद पिछले सप्ताह में ब्रिटेन ने ईरान का वह टैंकर रिहा किया था| इसके बाद एडमिरल सयारी ने अपने जहाज की सुरक्षा के लिए विध्वंसक रवाना करने का ऐलान किया था| एडन की खाडी में दो विध्वंसक तैनात करके ईरान ने अपनी घोषणा सच्चाई में उतारकर दिखाई है|

ईरान एडन की खाडी में विध्वंसक तैनात कर रहा था तभी अमरिका ने भी ईरान की समुद्री क्षेत्र के निकट अपनी विशाल विमान वाहक युद्धपोत तैनात करने की जानकारी सामने आ रही है| ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ यह अमरिकी नौसेना की विशाल युद्धपोत ईरान की होर्मुझ की खाडी से ६०० मील दूरी पर मौजूद होने की जानकारी ‘द न्यूयॉर्क टाईम्स’ ने प्रसिद्ध की है|

मई महीने में ‘अब्राहम लिंकन’ पर्शियन खाडी में तैनात करने के लिए रवाना की गई थी| पर्शियन खाडी में ईरान की बढती गतिविधियों को प्रत्युत्तर देने के लिए यह विमान वाहक युद्धपोत रवाना की गई थी| इस समुद्री क्षेत्र में दस दिन तैनात रहने के बाद ‘अब्राहम लिंकन’ ने ओमान की खाडी से हिंद महासागर में प्रवेश किया था| लेकिन, पिछले कुछ दिनों से अमरिका की यह विशाल विमान वाहक युद्धपोत ओमान की खाडी और हिंद महासागर को जोडनेवाले क्षेत्र में मौजूद होने की बात अमरिकी वृत्तपत्र ने कही है|

इस दौरान अमरिका ने ईरान के विरोध में नौसेना का मोर्चा बनाने के लिए किए निवेदन पर काफी प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है और ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया की युद्धपोत पर्शियन खाडी की दिशा में रवाना हुई है| इससे पहले ईरान ने अपनी विध्वंसक एडन की खाडी में और अमरिका की अब्राहम लिंकन की ओमान की खाडी के निकट हुई तैनाती इस क्षेत्र में गंभीरता बढा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.