एनआयए की कार्रवाई में ‘आयएस’ का हैदराबाद चीफ़ गिरफ़्तार

हैदराबाद, दि. १२ (पीटीआय) – राष्ट्रीय जाँच एजन्सी (एनआयए) ने ‘आयएस’ से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है| गिरफ़्तार किये गए आतंकवादियों के नाम यासिर नियामतुल्लाह और अताउल्लाह रहमान ऐसा है| इनमें से ‘यासिर नियामतुल्लाह’ को ‘आयएस’ द्वारा हैदराबाद में चलाये जा रहे ‘हैदराबाद मॉड्युल’ का चीफ़ बताया जा रहा है| दो हफ़्तें पहले हैदराबाद में ‘एनआयए’ ने की हुई कार्रवाई में ‘आयएस’ के ११ आतंकवादियों को गिरफ़्त में लिया था| उसके बाद मंगलवार को इन दो आतंकवादियों की हुई गिरफ़्तारी सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही हैं|

एनआयएपिछले महीने ‘एनआयए’ द्वारा हैदराबाद में की गयी कार्रवाई के दौरान, देशभर में ‘आयएस’ के आतंकवादी कारनामों के षडयंत्र का पर्दाफ़ाश करने की जानकारी दी थी| उसी समय, एनआयए ने इस षडयंत्र की जाँच के दौरान और भी आतंकवादियो की गिरफ़्तारी हो सकती है, ऐसे संकेत दिए थे| मंगलवार को हुई कार्रवाई इसी बात का साफ संकेत दे रही हैं| गिरफ़्तार किए गए दोनो आतंकवादियों को कोर्ट में पेश किया गया है, ऐसी जानकारी भी ‘एनआयए’ ने दी है|

‘आयएस’ द्वारा दक्षिण तथा आग्नेय एशिया में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले करने के तथा संगठन का विस्तार करने के संकेत दिए गये थे| उसके बाद ‘भारत ‘आयएस’ के निशाने पर है’ ऐसी जानकारी गुप्तचर विभाग को मिली थी| इस जानकारी के बलबूते पर ‘एनआयए’ और अन्य सुरक्षा एजन्सियों ने, देशभर में फैले हुए ‘आयएस’ के अड्डों को नेस्तनाबूद करने का अभियान छेड़ा था| पिछले साल ‘आयएस’ के लिए काम कर रहे कुछ आतंकवादियों की गिरफ्तारी होने के बाद, यह अभियान और भी तेज किया गया था|

इसमें, पिछले महीने हैदराबाद में हुई कार्रवाई इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही थी| इस कार्रवाई के दो हफ्ते बाद ‘आयएस’ के हैदराबाद ‘मॉड्युल’ का मुखिया हाथ लगना, यह महत्त्वपूर्ण घटना मानी जा रही है| हैदराबाद में इस चीफ़ के साथ गिरफ़्तार किया गया आतंकवादी, देश में फंड्स इकट्ठा करने के साथ साथ, ‘आयएस’ संगठन का विस्तार करने में भी सक्रिय था| ऐसे खतरनाक आतंकवादी की गिरफ़्तारी भी एनआयए की बड़ी सफलता मानी जा रही है|

भारत में सक्रिय रहनेवाले ‘आयएस’ के आतंकवादियों के ताल्लुकात, खाड़ी देशों में सक्रिय रहनेवाले ‘आयएस’ के कुछ आतंकवादियों के साथ हैं, यह बात भी हाल ही में सामने आयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.