इस्रायल पर हमला करने से हिजबुल्लाह को बडी किमत चुकानी होगी – इस्रायली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: ‘हिजबुल्लाह ने इस्रायल पर हमला करने की कोशिश की तो हिजबुल्लाह के साथ लेबनान को भी इसकी बडी किमत चुकानी होगी’, यह चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दी है| पिछले हफ्ते में ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख जनरल हुसेन सलामी के सलाहकार ‘मेजर जनरल मोर्तेझा घोर्बानी’ ने लेबनान से हमलें करके तेल अवीव को राख करने की धमकी दी थी| इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने रविवार के दिन हुई कैबिनेट की बैठक में ईरान की इस धमकी पर जवाब दिया|

पिछले हफ्ते में मेजर जनरल घोर्बानी ने इस्रायल को धमकाया था| इस्रायल ने ईरान के विरोध में गलती की ते तेल अवीव शहर राख करने का इशारा मेजर जनरल घोर्बानी ने दिया था| लेबनान में हिजबुल्लाह और उससे जुडी संगठन ईरान के लिए यह जिम्मेदारी निभाएंगी, यह भी मेजर जनरल घोर्बानी ने ईरानी माध्यमों से की बातचीत के दौरान स्पष्ट किया था|

साथ ही ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी के इशारे के साथ ही ईरानी सैनिक ट्रिगर खिंचकर इस्रायल पर मिसाइल हमलें करेंगे और इसके बाद इस्रायल ईरान सामने घुटने टिकेगा, यह दावा मेजर जनरल घोर्बानी ने किया था| उनके इस बयान पर लेबनान से कडी प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर ईरान ने स्थिति को संभालने की कोशिश की थी| मेजर जनरल घोर्बानी के बयान का गलत मतलब निकाला गया है, यह दावा भी ईरान ने किया था|

रविवार के दिन अपनी कैबिनेट बैठक में इस्रायली प्रधानमंत्री ने ईरानी अफसर की इस धमकी पर आलोचना की| हिजबुल्लाह का संगठन यानी ईरान का लेबनान में स्थित हाथ होने की बात इससे स्पष्ट होता है, ऐसा नेत्यान्याहू ने कहा|

साथ ही ‘ईरान के दावे के अनुसार हिजबुल्लाह ने इस्रायल पर हमले किए और लेबनान ने इन हमलों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने दिया तो इन हमलों के गंभीर परिणाम हिजबुल्लाह के साथ लेबनान को भी भुगतने होंगे’, इसकी याद इस्रायली प्रधानमंत्री ने दिलाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.