ईरान के गश्तीपोतों की गलती से पर्शियन खाडी में संघर्ष होगा – अमरिकी नौसेना कमांडर्स का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: ‘पर्शियन खाडी में सफर कर रहे जहाजों को उकसाकर ईरान अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बना रहा है| ईरान की यह हरकत ऐसे ही शुरू रही तो ईरान की गश्ती पोतों की गलती से अपघात होगा और संघर्ष भी शुरू होगा’, यह इशारा अमरिकी नौसेना के वरिष्ठ कमांडर ने दिया| पिछले हफ्ते में ईरान की २० गश्तीपोतों ने अमरिका की ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ इस दुसरी विमान वाहक युद्धपोत का काफी खतरनाक तरीके से पिछा किया था| अंतरराष्ट्रीय समुद्री यातायात पर नजर रखेवाले वेबसाईट ने इससे जुडी जानकारी और सैटेलाईटस् से खिंचे फोटो प्रकाशित किए थे|

पर्शियन खाडी में हुई तैनाती पर यूएसएस अब्राहम लिंकन यह विशाल विमान वाहक युद्धपोत पिछले हफ्ते में इस समुद्री क्षेत्र से बाहर निकली है| यूएसएस अब्राहम लिंकन और यूएसएस लेइट एवं यूएसएस फैरागट इन अपने सहायक विध्वंसकों के साथ पर्शियन खाडी से बाहर निकलते समय ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के करीबन २० गश्ती पोतों ने अमरिकी युद्धपोतों को घेर रखा था|

अमरिकी युद्धपोत पर्शियन खाडी से बाहर निकलने तक ईरान के गश्तीपोतों ने खतरनाक तरीके से सफर करने की जानकारी अमरिकी नौसेना के वरिष्ठ कमांडर्स ने एक अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से की बातचीत के दौरान साझा की| ‘ईरान की गश्तीपोत अमरिकी युद्धपोतों से मात्र ८७० मीटर दूरी पर सफर कर रही थी| इनमें से कुछ गश्तीपोतों पर बडी मशिनगन्स भी तैयारी में थी| इस घटना का पुरा ब्यौरा युद्धपोत से उडान भरनेवाले अमरिकी हेलिकॉप्टर ने रिकार्ड किया है’, यह दावा भी संबंधित अमरिकी नौसेना अफसर ने किया|

पर्शियन खाडी से खतरनाक तरीके से सफर कर रहे ईरान की गश्तिपोतों की हरकतों को समय पर रोका नही तो उनकी गलती से इस क्षेत्र में बडी दुर्घटना होगी और संघर्ष भी शुरू होगा, यह इशारा इस अमरिकी अफसर ने दिया| इससे पहले भी ईरान के गश्तीपोतों ने अमरिकी युद्धपोतों की दिशा में खतरनाक तरीके से सफर किया था|

इस दौरान पर्शियन खाडी से बाहर निकली ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ यह विमान वाहक युद्धपोत अरब सागर में दाखिल हुई है और जल्द ही भूमध्य समुद्र में तैनात अमरिका की यूएसएस हैरि ट्रूमन यह विमान वाहक युद्धपोत पर्शियन खाडी में तैनात होगी| इसके अलावा अमरिका ने इस क्षेत्र के लिए १४ हजार अतिरिक्त सैनिक तैनात किए है| ईरान से बना खतरा ध्यान में रखकर यह तैनाती करने का ऐलान अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.