‘ताजमहाल’ पर आतंकी हमले की धमकी के बाद आग्रा शहर में दो बम धमाके

आग्रा, दि. १८ :  ‘आयएस’ इस आतंकवादी संगठन के नाम से ‘ताजमहाल’ पर आंतकी हमले की धमकी दी जाने के दूसरे ही दिन आग्रा कँट रेल्वे स्टेशन के नजदीक दो बम धमाके हुए| सौभाग्यवश इस बम धमाके में कोई भी हताहत नहीं हुआ है| लेकिन इस घटना के बाद सुरक्षा यंत्रणाएँ और भी अधिक सतर्क हुई हैं|

‘ताजमहाल’आग्रा में हुए इन बम धमाकों से कुछ घंटे पहले, यहाँ के ‘भंडाई’ रेल्वेस्टेशन के नज़दीक चेन्नई-जम्मू ‘अंदमान एक्सप्रेस’ के मार्ग में बड़ा पत्थर रखकर रेल्वे घातपात की कोशिश की गई थी| इस घटनास्थल से आतंकी हमले की धमकी का ख़त भी मिला है| इसी वजह से ताजमहल और आग्रा शहर के साथ पूरे उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है|

शनिवार को सुबह लगभग छह बजे कँट रेल्वेस्टेशन के नजदीक एक कुड़े के ढेर में धमाका हुआ| इस धमाके की आवाज़ से इस इलाके में आतंक का ख़ौफ निर्माण हुआ था, तभी एक और धमाका हुआ| यह दूसरा विस्फोट पास के एक घर में हुआ| ये दोनों धमाकें कम तीव्रता के थे और सुबह का समय होने के कारण स्टेशन के पास ज़्यादा भीड़ भी नहीं थी| इस कारण सौभाग्यवश इन धमाकों में जीवितहानि नहीं हुई|

इस धमाके की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलीस की आतंकवादविरोधी टीम सहित अन्य जाँच टीम्स घटनास्थल पर पहुँच चुकी हैं|

शुक्रवार को ‘आयएस’ इस आतंकी संगठन के नाम से, आग्रा का ‘ताजमहल’ उड़ाने की धमकी इंटरनेट से दी गई थी| ‘ताजमहाल’ आतंकवादियों का नया निशाना है, ऐसी चेतावनियाँ देनेवाला इंटरनेट ग्राफिक, मीडिया को पोस्ट किया गया था| यह बात सामने आने के बाद ‘ताजमहाल’ की सुरक्षा बढाई गई है| वार्षिक ताज महोत्सव रविवार से शुरू हो रहा है| इस महोत्सव के लिए हजारों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी इस एतिहासिक वास्तु की भेंट करेंगे| इससे पहले, ताज पर हमले की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा यंत्रणा पहले से ही सतर्क हुई थी|

लेकिन आतंकवदियों की ओर से बड़ी साजिश रची जा रही है, ऐसा कुछ दिन की घटनाओं से स्पष्ट हो रहा है| आग्रा में बम धमाके होने के कुछ घंटे पहले कँट रेल्वेस्टेशन के लगभग २० किलोमीटर की दूरी पर ‘भंडाई’ रेल्वेस्टेशन के नजदीक ‘अंदमान एक्सप्रेस’ को घातपात करने की कोशिश की गई थी| इसके लिए रेल्वेमार्ग पर बड़ा पत्थर रखा गया था| लेकिन ‘अंदमान एक्सप्रेस’ की रफ़्तार कम होने के कारण, रेल्वे पत्थर से टकराने के बावजूद भी रेल के डिब्बे पटरी से नहीं फिसले। पुलीस को घटनास्थल के नजदीक आतंकी हमले की धमकी के खत भी मिला है|

दस दिन पहले मध्य प्रदेश में ‘ऊज्जैन-भोपाळ पॅसेंजर’ में हुए बम धमाके के सुराग भी यूपी में मिले थे| भारत में ‘खोरासान मॉड्यूल’ की स्थापना करनेवाले सात आतंकवादी उत्तर प्रदेश में पकड़े गए थे| तभी सैफुल्ला नामक एक आतंकवादी लखनऊ में मुठभेड़ में मारा गया था| इससे पहले नवंबर में कानपुर में हुई रेल दुर्घटना भी ‘घातपात’ था, ऐसा सामने आया था|

इस वजह से ताजमहाल पर हमले की धमकी तथा आग्रा धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है| साथ ही, सुरक्षा यंत्रणा को सतर्क रहने के लिए कहा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.