भारत पाकिस्तान के खिलाफ़ साज़िश कर रहा है : पाकिस्तानी सेनाप्रमुख का इल्जाम

इस्लामाबाद, दि. २ (पीटीआय) –  पाकिस्तान के सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खुफ़िया एजन्सी ‘रॉ’ का ठेंठ ज़िक्र कर, वे पाकिस्तान के खिलाफ़ साज़िश रच रहे हैं, ऐसा इल्ज़ाम लगाया है| अपने खिलाफ़ रची जा रही साज़िश की पाकिस्तान को पूरी तरह जानकारी है|

Raheel-Sharif - पाकिस्तान के खिलाफ़ साज़िश

साथ ही, देश की रक्षा करने की क्षमता पाकिस्तानी लष्कर के पास है, ऐसा भी जनरल शरीफ ने कहा| जनरल शरीफ का बयान  भारत से ज़्यादा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ़ है, ऐसा दावा किया जा रहा है| साथ ही, निवृत्ति की चौख़ट पर खड़े पाकिस्तानी लष्करप्रमुख ने भारत के उपर लगाए इल्ज़ामों के पीछे उनकी व्यक्तिगत महत्त्वाकांक्षा है, ऐसा कहा जा रहा है|
पाकिस्तान के कब्ज़ेवाले कश्मीर (पीओके) के गिलगिट-बाल्टिस्तान में ‘चायना पाकिस्तान इकॉनॉमिक कॉरिडॉर’ (सीपीईसी) इस परियोजना के संदर्भ में एक परिषद का आयोजन किया गया था| उस समय बात करते हुए जनरल शरीफ ने भारत की आलोचना की है| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुफ़िया एजन्सी ‘रॉ’, ये ‘सीपीईसी’ परियोजना के खिलाफ साजीश कर रहे हैं| लेकिन अपने खिलाफ़ की जा रही साज़िश की पूरी जानकारी पाकिस्तान को है| पाकिस्तानी लष्कर देश की सुरक्षा करने के लिए सक्षम है, ऐसा दावा इस समय जनरल शरीफ ने किया| साथ ही, हमारे देश की सीमाएँ पूरी तरह सुरक्षित हैं, ऐसा भरोसा इस वक्त जनरल शरीफ ने दिलाया|

‘सीपीईसी’ परियोजना यह पाकिस्तान का भविष्य है और उसकी रक्षा करने के लिए सेना किसी भी स्तर तक जा सकती है, ऐसा सेनाप्रमुख शरीफ ने कहा| साथ ही, आतंकवाद यह पाकिस्तान के सामने कठिन चुनौती है और आतंकवाद का सामना करते हुए उसे मात देनेवाला पाकिस्तान यह दुनिया में अकेला देश है, ऐसा दावा पाकिस्तानी लष्करप्रमुख ने किया|

साथ ही, पाकिस्तानी सेना ने बड़े पैमाने पर आतंकवाद को ख़त्म किया है और हमें इस स्तर पर बड़ी क़ामयाबी मिली है, ऐसा जनरल शरीफ ने अपने भाषण में स्पष्ट किया| साथ ही, ‘पाकिस्तानी सेना आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ रही है’ ऐसा कहते हुए ‘दुनिया क्या कहती है, इसकी पाकिस्तानी सेना परवाह नहीं करती’ ऐसा ताना जनरल शरीफ ने मारा|

भारत के प्रधानमंत्री पर इल्जाम लगाते हुए, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की आलोचना करनेवाले जनरल शरीफ ने, इस भाषण के जरिये अपनी महत्त्वाकांक्षा प्रकट की है, ऐसी चर्चा पाकिस्तान में शुरू हुई है| अब तक भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ़ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने एक शब्द भी नहीं कहा है| उन्होंने भारत की आलोचना की है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देने की हिम्मत नवाझ शरीफ के पास नहीं है, ऐसा दोषारोपण पाकिस्तानी मिडिया और कट्टरपंथी कर रहे हैं| ऐसे हालात में जनरल शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए, पाकिस्तानी जनता की शाबासी हासिल करने का प्रयास किया है| निवृत्ति को कुछ ही दिन बाकी रहते समय जनरल शरीफ ने दिए ये बयान यानी ‘फ़ील्ड मार्शल’ बनने की तैयारी है, ऐसा इल्ज़ाम कुछ पत्रकार लगा रहे है|

इसके लिए उनके बयान भारत के प्रधानमंत्री के बजाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को निशाना बनानेवाले है, ऐसा स्पष्ट हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.