इस्रायली लड़ाकू विमान गिराने का सीरियन सेना का दावा

दमास्कस/जेरूसलेम, दि. १७ : सीरिया की सीमा में घुसकर हवाई हमले करनेवाले इस्रायली लड़ाकू विमान को मार गिराने का दावा सीरियन सेना ने किया| साथ ही, ‘इस्रायली लड़ाकू विमानों ने फिर से घुसपैठ की, तो करारा जवाब दिया जाएगा’ ऐसी चेतावनी सीरियन सेना ने दी है| लेकिन अपने सभी लड़ाकू विमान सुरक्षित वापस लौट आए, ऐसी जानकारी इस्रायली सेना ने दी है| पिछले चार महीनों में इस्रायल ने सीरिया पर किया हुआ यह चौथा हवाई हमला है|

इस्रायली लड़ाकू विमानइस्रायली सेना के प्रवक्ता ने ‘स्पुटनिक’ इस रशियन समाचार एजन्सी को दी हुई जानकारी में कहा कि गुरुवार देर रात इस्रायल के चार लड़ाकू विमानों ने सीरिया के हवाई सीमा में प्रवेश करते हुए हवाई हमले किए| इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने ‘पालमिरा’ इस इलाके में हवाई हमले किए|

‘पालमिरा’ में हमले करने के बाद इस्रायली विमान जब वापस लौट रहे थे, तब सीरियन सेना ने विमानभेदी तोपों और प्रक्षेपास्त्रों के हमले शुरू किए| लेकिन सीरियन सेना के रॉकेट्स और प्रक्षेपास्त्र हमारे लड़ाकू विमानों तक पहुँचने से पहले इस्रायली विमान सकुशल वापस लौट आए, ऐसी जानकारी इस्रायली सेना के प्रवक्ता ने दी|

लेकिन सीरियन सेना ने, अपने हमले में इस्रायल के लड़ाकू विमान को मार गिराने का दावा किया| इस्रायली लड़ाकू विमानों ने पालमिरा के यहाँ सीरियन सेना के केंद्र पर हमला किया| इस हमले का जवाब देने के लिए सीरियन सेना ने तुरन्त कार्रवाई की, ऐसा कहा है|

सीरिया में ‘आयएस’ के आतंकियों की सहायता करने के लिए इस्रायली लड़ाकू विमानों ने लेबेनॉन की हवाई सीमा के ज़रिये सीरिया में घुसपैठ करते हुए यह कार्रवाई की, ऐसा आरोप सीरियन सेना ने किया है| लेकिन इस्रायल ने सीरिया के ये आरोप झुठला दिए हैं|

पिछले कुछ सालों से इस्रायली लड़ाकू विमान हवाई हमलें कर रहे हैं, ऐसे आरोप सीरियन सरकार कर रही है| अब तक सीरिया के इन आरोपों पर इस्रायल ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है| लेकिन पहली बार इस्रायली सेना ने खुले आम सीरिया की हवाई सीमा में घुसकर कार्रवाई करने की घोषणा की है|

कुछ दिन पहले, २२ फरवरी को इस्रायली विमानों ने दमास्कस में सेना की गाड़ियों को निशाना बनाया था| उससे पहले जनवरी महीने में इस्रायली लड़ाकू विमानों ने, सीरियन राजधानी दमास्कस के पास सेना के केंद्र पर हवाई हमले किए थे| उसी तरह, पिछले साल दिसंबर महीने में सीरिया की गोलन पहाड़ियों की सीमा में कार्रवाई की थी|

सीरिया में चल रहे संघर्ष की आड़ लेकर ईरान ‘हिजबुल्ला’ इस आतंकी संगठन को हथियारों से लैस कर रहा होने का आरोप इस्रायल कर रहा है| इस्रायल पर हमला करनेवाले प्रक्षेपास्त्रों की आपूर्ति की हिजबुल्लाह को जा रहीं है, जिन्हें ढ़ोने वाले वाहनों को अपने लड़ाकू विमान निशाना बनायेंगे, ऐसी चेतावनी इस्रायल ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.