डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा हिलरी क्लिंटन की तीख़ी आलोचना

वॉशिंग्टन, दि. ३१ (वृत्तसंस्था) – रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्राध्यक्षपद चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रॅटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन को चेतावनी दी है कि ‘मैं हाथ में पहनें दस्ताने उतारकर संघर्ष के लिए तैय्यार खडा हूँ और अब आगे हिलरी क्लिंटन के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए ‘अच्छे आदमी’ की तरह पेश नहीं आऊँगा|

DonaldTrump’ हिलरी क्लिंटन ने कुछ दिन पहले ही – ‘मानसिक संतुलन खोया हुआ, गैरज़िम्मेदाराना आदमी’ ऐसे शब्दों में डोनाल्ड ट्रम्प की संभावना की थी| इस आलोचना का ट्रम्प ने तीख़ा जवाब दिया है|

पिछले हफ्ते डेमोक्रॅट पार्टी के अधिवेशन में हिलरी क्लिंटन ने, पार्टी द्वारा दी गयी राष्ट्राध्यक्षपद की उम्मीदवारी का स्वीकार करते हुए आरोप किया था कि ट्रम्प अमरीका का नेतृत्व करने के लिए सही उम्मीदवार नहीं हैं| उन्होंने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रम्प काफी उतावले स्वभाव और ग़रम दिमाग के व्यक्ति हैं| क्लिंटन ने अपने आरोप में आगे कहा था कि ट्रम्प अमरीका में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं|

हिलरी क्लिंटन के इन इल्जामों पर ट्रम्प ने क़रारा जवाब दिया है| ‘इससे पहले मैं अपने भाषण में कहता था कि हम क्लिंटन को ८ नवंबर को हरा देंगे| पर अब आपके द्वारा की जा रही, ‘क्लिंटन को गिरफ़्तार करने की’ माँग से मैं सहमत होने लगा हूँ| उन्होंने उम्मीदवारी का स्वीकार करने के समय झूठे आश्‍वासनों से भरा हुआ जो भाषण किया, उसके बाद मैंने तय किया है कि अब उनके खिलाफ़ मै अच्छे आदमी की तरह पेंश नही आऊँगा| मैंने अब मेरे दस्तानें निकालकर रख दिये हैं’ ऐसी चेतावनी देते हुए ट्रम्प ने क्लिंटन के खिलाफ़ अब और भी तीख़े तरीके से प्रचार किये जाने के संकेत दिए|

HillaryClintonट्रम्प ने आगे कहा कि हिलरी क्लिंटन द्वारा उम्मीदवारी का स्वीकार किये जाते हुए किया भाषण बहोत ही सामान्य एवं घीसापीटा था| खुद के पास राष्ट्राध्यक्षपद के चुनाव के लिए सही मिजाज़ होने का दावा भी उन्होंने किया| डोनाल्ड ट्रम्प ने आलोचना करते हुए कहा कि हिलरी क्लिंटन के पास ‘महिला उम्मीदवार’ इस विशेषता के अलावा और कोई भी गुण नहीं है और वे राष्ट्राध्यक्षपद के लिए गलत व्यक्ति हैं| उन्होंने आशा जतायी कि अमरीका को भविष्य में ज़रूर महिला राष्ट्राध्यक्ष का लाभ होगा|

डोनाल्ड ट्रम्प तथा हिलरी क्लिंटन ने अपनी अपनी पार्टी की उम्मीदवारी का स्वीकार करने के बाद एकदूसरे की कड़ी और तीख़ी आलोचना करना शुरू कर दिया है| आनेवाले कुछ दिनों में, दोनों उम्मीदवारों में तूफ़ानी संघर्ष देखने को मिल सकता है, ऐसा दावा राजनीतिक विश्‍लेषकों द्वारा किया जा रहा है| इसी दौरान, पार्टी से उम्मीदवारी का स्वीकार करने के बाद, हिलरी क्लिंटन को मिलनेवाले समर्थन में बढ़ोतरी होने की बात अलग अलग जनमतसंग्रहों के द्वारा सामने आयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.