ट्रम्प के आदेश के नुसार ‘बॉर्डर वॉल’ का निर्माण करने के लिए परिणामों की परवाह नही करेंगे – अमरिका के अस्थायी रक्षामंत्री पॅट्रिक शॅनाहन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिका-मेक्सिको सीमा पर ‘बॉर्डर वॉल’ का निर्माण करने के लिए रक्षा विभाग ने पर्याप्त आर्थिक प्रावधान किए है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के आदेश के नुसार कानून का पालन करके ‘वॉल’ का निर्माण शुरू है और इसके लिए परिणामों की परवाह नही करेंगे, यह इशारा अमरिका के अस्थायी रक्षामंत्री पॅट्रिक शॅनाहन इन्होंने दिया है| ट्रम्प ने हालही में एक सभा के दौरान मेक्सिको सीमा पर लगाई गए आपात्काल का समर्थन किया था| उसके बाद शॅनाहन ने संसद में ‘बॉर्डर वॉल’ के निर्माण का आक्रामकता के साथ समर्थन करना ध्यान आकर्षित करता है| ट्रम्प और शॅनाहन मेक्सिको सीमा पर हुई कार्रवाई का समर्थन करते समय अप्रैल महीने में अमरिकी यंत्रणाओं ने करीबन एक लाख अवैध शरणार्थियों के विरोध में कार्रवाई की है, यह जानकारी उजागर हुई है|

राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनाव के प्रचार के दौरान भी ट्रम्प ने लगातार मेक्सिको से अमरिका पहुंच रहे शरणार्थियों के विरोध में कडी भूमिका अपनाई थी| अमरिका की सूत्र हाथ में लेने के बाद पिछले दो वर्ष राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प लगातार मेक्सिको सीमा पर ‘वॉल’ का निर्माण करने के लिए गतिविधियां कर रहे थे| लेकिन, राष्ट्राध्यक्ष के अधिकारों का इस्तेमाल करके ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर आपातकाल घोषित करके रक्षा विभाग के माध्यम से वॉल के निर्माण के लिए आर्थिक प्रावधान किया| उनकी यह कोशिस हो रही थी तभी अध्यादेश और अन्य निर्णयों के जरिए ट्रम्प ने शरणार्थियों के विरोध में शुरू की मुहीम और भी आक्रामक की दिख रही है|

मार्च महीने में अमरिका-मेक्सिको सीमा पूरी तरहे से बंद करने की धमकी अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दी थी| इसके पहले ग्वाटेमाला, एल साल्वादोर, होंडुरास इन देशों के अवैध शरणार्थियों की हुई घुसपैठ यानी अमरिका पर हमला है, यह दावा करके ट्रम्प ने आपातकाल का ऐलान किया था| १० हजार सैनिकों के साथ ही ‘बॉर्डर गार्डस्’, दो हजार से भी अधिक ‘नैशनल गार्डस्’, हेलिकॉप्टर्स, ड्रोन्स, रेजर वायर्स की कडी सुरक्षा खडी करके ट्रम्प प्रशासन ने अवैध झुंडों को घुसपैठ करने से रोक रखा था| उसके बाद भी सीमा पर तैनात अंतर्गत सुरक्षा पथकों ने शरणार्थियों को रोकने के लिए जोरदार कार्रवाई हाथ में ली है|

इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के रक्षा विभाग ने ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा पर ‘वॉल’ निर्माण का काम शुरू किया है और इसे और भी गति दी गई है, यह जानकारी अस्थायी रक्षामंत्री पॅट्रिक शॅनाहन इन्होंने संसद में रखी| ‘ट्रम्प के आदेश के नुसार मेक्सिको सीमा पर २५६ मील दूरी की दिवार खडी करने के लिए रक्षा विभाग ने जरूरी आर्थिक प्रावधान किया है| हर दिन कम से कम आधा मील दूरी की दिवार बनाने का उद्देश्य रखा गया है| अगले छह महीनों में मेक्सिको की सीमा पर करीबन ६३ मील दूरी की दिवार खडी हुई दिखेगी’, ऐसा शॅनाहन ने कहा है|

रक्षामंत्री संसद में ‘वॉल’ का समर्थन कर रहे थे तभी ट्रम्प ने पनामा सिटी में एक सभा में मेक्सिको सीमा पर लगाए आपातकाल का समर्थन किया| ‘शरणार्थियों के संबंधी बनाए कानून का एकता के साथ भंग हो रहा हो तो कोई भी देश यह बर्दाश्त नही करेगा| अमरिका की सीमा की सुरक्षा की गारंटी के बिना इस देश में किसी को भी चुनाव लडने नही देना चाहिए| शरणर्थियों के झुंड यह हमला ही है और इसे रोकने के लिए हमने आपातकाल का ऐलान किया’, ऐसा ट्रम्प ने कहा|

इन्हीं झुंडों के माध्यम से अमरिका में नशेली पदार्थ और अपराधों का प्रसार हो रहा है, यह आरोप भी राष्ट्राध्यक्ष ने रखा|

इस दौरान, अमरिका-मेक्सिको सीमा पर अमरिकी यंत्रणाओं ने अपनी कार्रवाई का दायरा और भी बढाया है, यह बात स्पष्ट हो रही है| अप्रैल महीने में अमरिका में अवैध मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश करनेवाले करीबन १ लाख शरणार्थियों को गिरफ्त में लिया गया है, यह बात ‘यूएस बॉर्डर पेट्रोल’ से कही गई है| मार्च महीने में की कार्रवाई में भी एक लाख से अधिक शरणार्थियों पर कार्रवाई की गई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.