अमरिका होर्मुज की खाडी में भी विमान वाहक युद्धपोत तैनात करेगी – वरिष्ठ अमरिकी नौसेना अधिकारी ने किया ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – ‘खाडी क्षेत्र में अमरिकी हितसंबंधों को ईरान से खतरा बना तो ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ इस विमान वाहक युद्धपोत की तैनाती होर्मुझ की खाडी में भी होगी| यह निर्णय करने का पूरा अधिकार हमें है’, इन स्पष्ट शब्दों में अमरिका के ‘सेंटकॉम’ के वरिष्ठ कमांडर व्हाईस एडमिरल ‘जिम मॅलॉय’ इन्होंने ईरान को धमकाया है| ईरान के विरोध युद्ध करने का साहस अमरिका नही रखती, यह दावा ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् का वरिष्ठ कमांडर ‘यादोल्ला जवानी’ इन्होंने किया था| इस पर अमरिका के वरिष्ठ नौसेना कमांडर में जोरदार जवाब दिया है|

‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ इस विमान वाहक युद्धपोत का बेडा सुएज कनाल लांघ कर ‘रेड सी’ में पहुंचा है| सौदी अरब के पश्‍चिमी तट के निकट पहुंची यह युद्धपोत अगले कुछ घंटों में पर्शियन खाडी में प्रवेश करेगी, यह घोषणा खाडी क्षेत्र में मौजूद अमरिका की ‘सेंट्रल कमांड’ (सेंटकॉम) ने की है| खाडी क्षेत्र में पहुंचने से इस युद्धपोत का सभी तरह का नियंत्रण अब बाहरिन में मौजूद ‘सेंटकॉम’ के नौसेनाप्रमुख व्हाइस एडमिरल जिम मॅलॉय इनके हाथ में रहेगा|

‘यूएसएस लिंकन’ के इस तैनाती के बारे में अंतरराष्ट्रीय माध्यमों के साथ बात करते समय मॅलॉय ने यह कहा है की, ईरान की लष्करी गतिविधियों की ओर अमरिका कडी नजर बनाए है| गुप्तचर यंत्रणा ने दी जानकारी के नुसार ईरान के मिसाइल इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा है, यह जानकारी नौसेना अधिकारी मॅलॉय ने दी| ‘ईरान ने खाडी में अपने मिसाइलों का नया जाल बिछाया है| ईरान के यह मिसाइल खतरनाक है और इससे खाडी में अस्थिरता निर्माण हो सकती है’, इसका एहसास मॅलॉय इन्होंने दिलाया है|

‘‘यदि ईरान से बने खतरे में बढोतरी होती है तो ‘यूएसएस लिंकन’ की तैनाती ईरान के होर्मुझ की खाडी में करेंगे और यह निर्णय करने से हमें कोई भी रोक नही सकता| खाडी क्षेत्र में कही भी ‘यूएसएस लिंकन’ तैनात करने का पूरा अधिकार हमें दिए गए है’’, यह कहकर मॅलॉय ने ईरान को कडी चेतावनी दी| विमान वाहक युद्धपोत सीधे ईरान की समुद्री क्षेत्र में तैनात करने का ऐलान करके अमरिका ने ईरान के विरोध में कार्रवाई करने के स्पष्ट संकेत दिए है|

इस दौरान, अमरिका के चार परमाणु ‘बी-५२’ बॉम्बर्स विमान कुछ ही घंटे पहले कतार के हवाई अड्डे पर उतरें है| होर्मुझ की खाडी से महज कुछ ही मिनिटे दूरी पर यह बॉम्बर्स विमान तैनात करके अमरिका ने ईरान को चेतावनी दी थी| अब ‘यूएसएस लिंकन’ होर्मुझ की खाडी में तैनात करने का ऐलान करके अमरिका ने ईरान को अगले परिणामों का एहसास कराया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.