पैसिफिक देश तैवान के साथ सहयोग स्थापित करें – अमरिका का निवेदन

Third World Warकैनबरा: पैसिफिक क्षेत्र के देश तैवान के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग प्रस्थापित करें| चीन के दबाव में यह देश तैवान के साथ सहयोग करने से पीछे ना हटें| अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैवान को अकेला करने के लिए चीन ने षडयंत्र किया है| चीन की यह गतिविधियां पैसिफिक क्षेत्र में संघर्ष भड़कानेवाली हो सकती है, यह चेतावनी अमरिका के विदेश मंत्रालय ने दी है| साथ ही ‘साउथ और ईस्ट चाइना सी’ में चीन की अवैध गतिविधियों पर सीधे प्रतिबंध लगाने की मांग करनेवाला मसौदा अमरिका के सीनेट में प्रस्तुत किया गया है|

अमरिका के विदेश मंत्रालय में उत्तर-पूर्व आशियाई विभाग के सहयोगी मंत्री पैट्रिक मर्फी ३ दिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे| ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्रीपद के चुनाव में फिर से विजयी हुए ‘स्कॉट मॉरिसन’ इनकी भेंट लेने के बाद मर्फी ने पैसिफिक क्षेत्र के छोटे देशों में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप पर गंभीर चिंता व्यक्त की है| कोई भी देश तैवान के साथ राजनैतिक सहयोग प्रस्थापित ना करें, इसके लिए चीन पैसिफिक क्षेत्र के देशों को धमकी दे रहा है| और यह धमकाना इस क्षेत्र के लिए खतरनाक हो सकता है, इसका अहसास मर्फी ने दिलाया है|

पिछले ४० वर्ष सार्वभौम तैवान के अस्तित्व की वजह से पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि स्थापित हुई है| इस क्षेत्र के देश तैवान का समर्थन करने की वजह से जनतंत्रशाही का महत्व भी बढ़ रहा है| पर पिछले कुछ महीनों से तैवान को इस क्षेत्र में देशों से मिल रहा राजनैतिक समर्थन कम करके, चीन पैसिफिक क्षेत्र का भूगोल बदलने का प्रयत्न कर रहा है, ऐसा आरोप भी मर्फी ने किया है| पर पैसिफिक क्षेत्र में जनतंत्रशाही समर्थक देश चीन के इस दबाव के आगे झुककर, तैवान जैसे सहयोगी देश का साथ न तोड़े ऐसा आवाहन मर्फी ने किया है|

साथ ही पैसिफिक क्षेत्र के देश चीन के हस्तक्षेप को मार्ग देने से इस क्षेत्र में तनाव तथा संघर्ष की आशंका बढ़ेगी, ऐसा मर्फी ने सूचित किया है| मर्फी ने किसी भी देश का नाम नहीं लिया है, पर पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी वनातू एवं पापुआ न्यू गिनीया इन छोटे पैसिफिक देश में चीन के बढ़ते राजनैतिक हस्तक्षेप एवं लष्करी गतिविधियों पर मर्फी ने निशाना साधने की बात कही जा रही है| चीन के बारे में अमरिका की भूमिका समझाने के लिए मर्फी ‘पापुआ न्यू गिनिया’ दौरे पर रवाना हुए हैं|

अमरिका के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी पैसिफिक क्षेत्र के देशों को तैवान के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए आवाहन करते समय, अमरिका के सीनेट में महत्वपूर्ण मसौदा रखा गया है| सत्ताधारी रिपब्लिकन पक्ष के सीनेटर मार्को रूबियो और डेमोक्रेटस् के बेन कार्डिन ने सीनेट में प्रस्तुत किए इस मसौदे में ‘साउथ एवं ईस्ट चाइना सी’ में चीन के गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी करने की मांग की है|

इस सागरी क्षेत्र में चीन की गैरकानूनी गतिविधियों को उत्तर पूर्वी एशियाई देशों की सुरक्षा और अमरिका के व्यापार को खतरा निर्माण हो रहा है| अंतरराष्ट्रीय सागरी परिवहन के नियमों का उल्लंघन निंदनीय होकर इसकी तरफ नजरअंदाज नहीं किया जा सकता| अमरिका का व्यापार और इस क्षेत्र में सुरक्षा खतरे में डालनेवाले चीन की गैरकानूनी गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराकर प्रतिबंध जारी किए जाए, ऐसी मांग रूबियो ने प्रस्तुत किए मसौदे में की है| अमरिका के सीनेट में यह मसौदा पारित हुआ, तो साउथ चाइना सी से संबंधित चीनी अधिकारियों को अमरिका का वीजा ठुकराया जा सकता है| जिसकी वजह से अमरीकन सीनेट में प्रस्तुत किए इस मसौदे का महत्व बढ़ रहा है|

दौरान पिछले कुछ दिनों से अमरिका ने साउथ चाइना सी में अपने युद्ध नौकाओं की गश्ती बढ़ाई है| २ दिन पहले अमरिका की युद्धनौका ने साउथ चाइना सी के क्षेत्र से तैवान के सीमा में प्रवेश किया था| तैवान ने अमरिका के युद्धनौका का स्वागत किया था और चीन ने इस गश्ती पर आलोचना की थी| उसके बाद तैवान ने भी अपने सागरी क्षेत्र में सबसे बड़े सागरी अभ्यास का आयोजन किया था| इस युद्धाभ्यास में २२ विध्वंसक और २२ लड़ाकू विमान शामिल हुए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.