खाडी क्षेत्र में अमरिकी हितसंबंधों को खतरा बन रहे ईरान का अमरिका सही इलाज करेगी – अमरिकी विदेशमंत्री की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – ईरान खाडी में अराजकता निर्माण कर रहा है और उससे बने खतरें का हल कैसे निकाले यह अमरिका को अच्छे से ज्ञात है, इन शब्दों में अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने ईरान को चेतावनी दी है| अमरिका ने खाडी क्षेत्र में विमान वाहक युद्धपोत, बॉम्बर्स और मिसाइल डिफेन्स यंत्रणा तैनात की जा रही है और इस पृष्ठभूमि पर पोम्पिओ ने किया वक्तव्य ध्यान आकर्षित कर रहा है|

अमरिकी समाचार चैनल को दिए मुलाकात में विदेशमंत्री पोम्पिओ ने ईरान के बढते खतरे का एहसास फिर से कराया है| ‘खाडी की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए अमरिका ने अपनी क्षमता के नुसार जरूरी तैनाती की है| सिर्फ सुरक्षा ही नही, बल्कि हमला रोकने के लिए भी अमरिका ने जरूरी सभी प्रावधान किए है| अमरिका के हितसंबंधों से जुडे इराक, अफगानिस्तान, येमन के साथ खाडी के किसी भी हिस्से में ईरान हमला कर सकता है, इसका ध्यान अमरिका को है| इसे कडा जवाब देने के लिए हम तैयार है’, यह चेतावनी अमरिकी विदेशमंत्री ने दी|

अमरिका की रक्षा सिद्धता का जिक्र करने के साथ ही हम किसी भी प्रकार की गलती नही करेंगे, इस पर भी पोम्पिओ ने ध्यान दिलाया| अमरिका का उद्देश्य युद्ध नही है, बल्कि ईरान की हुकूमत के नीति में बदलाव करना है, यह दावा भी उन्होंने इस दौरान किया| अमरिका ने पहले भी खाडी क्षेत्र में विमान वाहक युद्धपोत और अन्य तैनाती बढाई थी| इसकी भी याद विदेशमंत्री ने इस दौरान दिलाई| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने ईरान के सामने बातचीत का विकल्प खुला रखा है, इस वृत्त की ओर भी इन्होंने ध्यान आकर्षित किया|

पिछले महीने में अमरिका और मित्रदेशों ने ईरान विरोध गतिविधियों में बढोतरी की तो होर्मुझ की खाडी की यातायात रोकने की धमकी ईरान के रक्षादलप्रमुख मोहम्मद बाघेरी इन्होंने दी थी| यह धमकी देते समय पर्शियन खाडी में गश्त करनेवाली विमान वाहक युद्धपोत और विध्वंसकों के ड्रोन्स से लिए फोटो और व्हिडीओ भी ईरान ने प्रसिद्ध किए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.